
[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
आईआईटी आईएसएम में वर्ष 2024 बैच के छात्र-छात्राओं का कैंपस प्लेसमेंट का सिलसिला जारी है। अब तक 217 छात्र-छात्राओं को जॉब ऑफर मिल चुका है। दो दिन में 50 कंपनियों ने हिस्सा लिया है। दूसरे दिन सर्वाधिक पे पैकेज 27 लाख रुपए सालाना मिला है। वहीं छात्र-छात्राओं को 17.45 लाख रुपए का औसत पे पैकेज छात्रों को मिला है। 30 कंपनियां कैंपस के लिए अभी कतार में हैं। पहले दिन एक छात्र को माइक्रोसॉफ्ट ने सर्वाधिक 51 लाख के पैकेज का ऑफर किया था। पहले दिन 26 विभिन्न कंपनियों में 154 छात्रों का प्लेसमेंट हुआ। इसमें फ्यूचर फर्स्ट की ओर से सर्वाधिक 22 छात्रों को ऑफर दिए गए। इसके बाद टाटा मोटर्स 18 और माइक्रोसॉफ्ट ने 17 छात्रों का चयन किया।
माइक्रोसॉफ्ट ने 51.03 एलपीए की सीटीसी के साथ समग्र उच्चतम वार्षिक पैकेज की पेशकश की, जबकि एक्सेंचर जापान ने 49.20 एलपीए की सीटीसी के साथ उच्चतम अंतरराष्ट्रीय पैकेज की पेशकश की। पहले दिन औसत पैकेज सालाना लगभग 24.67 लाख था। ब्रांच में सबसे अधिक ऑफर कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग में बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी की पढ़ाई करनेवाले छात्रों को मिले, जिनमें से 21 छात्रों को सफलतापूर्वक नौकरी मिल गई। 2023 में 2022 की तुलना में ऑफ़र की संख्या में 33 प्रतिशत की कमी हुई और 2021 की तुलना में 39 प्रतिशत की गिरावट आई। इसके अतिरिक्त 2022 की तुलना में कंपनियों की संख्या में 13 प्रतिशत की कमी हुई और 2021 की तुलना में 41 प्रतिशत की कमी देखी गई।
IIT में पहले ही दिन 1.68 करोड़ का सैलरी पैकेज, मिले एक से एक जॉब ऑफर, पर एक वजह से कई छात्र मायूस
आईआईटी की डीन कॉरपोरेट कम्युनिकेशन प्रो. रजनी सिंह के अनुसार बाजार में मंदी के कारण वर्ष 2024 में चुनौतीपूर्ण प्लेसमेंट सीजन की आशंका के बावजूद आईआईटी धनबाद के छात्रों का कैंपस की अच्छी शुरुआत हुई है। पांच छात्रों को जापानी कंपनियों से ऑफर मिला है। 183 छात्र-छात्राओं को प्री प्लेसमेंट ऑफर भी मिला है। डेटा साइंटिस्ट, बिजनेस एनालिस्ट, रोबोटिक्स इंजीनियर, मैनेजमेंट ट्रेनी समेत अन्य भूमिकाएं छात्रों को मिली हैं। कैंपस प्लेसमेंट के बेहतर शुरुआत से छात्र-छात्राओं में उत्साह है। क्रिसमस की छुट्टी के कारण दो जनवरी से सेकंड फेज शुरू होगा। 31 मार्च तक कंपनियों का कैंपस प्लेसमेंट का सिलसिला जारी रहेगा।
आईआईटी धनबाद में वेस्ट मैनेजमेंट पर मंथन शुरू
आईआईटी आईएसएम में वेस्ट मैनेजमेंट की चुनौतियों व अवसर विषय पर तीन दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि आरपी गुरुंग अतिरिक्त निदेशक सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने उदघाटन करते हुए कहा कि पूरे देश में प्रदूषण नियंत्रण से संबंधित नियमों को लागू करने की चुनौती है। प्रदूषण नियंत्रण से संबंधित नियमों के संबंध में आमलोगों को जागरूक किया जाए। इससे प्रदूषण की समस्या से निबटने में मदद मिल सकती है।
गोल्डन जुबिली हॉल में आयोजित कार्यक्रम में निदेशक प्रो. जेके पटनायक ने इस मुद्दे पर चिंता जताते हुए कहा कि नगरपालिका वेस्ट की समस्या विशेष स्थान तक सीमित नहीं है। यह हर स्थान को प्रभावित कर रही है।
आईआईटी धनबाद के समारोह में डेढ़ घंटे रहेंगे उपराष्ट्रपति
आईआईटी आईएसएम धनबाद के 43वें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 10 दिसंबर को शाम में 5 बजे पहुंचेंगे। उपराष्ट्रपति डेढ़ घंटे तक दीक्षांत समारोह के कार्यक्रम में रहेंगे। प्रेसीडेंट गोल्ड मेडल, इंस्टीट्यूट गोल्ड मेडल अपने हाथों से मेधावी छात्र-छात्राओं को देंगे। उपराष्ट्रपति कार्यालय से संस्थान को सहमति मिलने के बाद संस्थान ने तैयारी शुरू कर दी है। प्रशासनिक कार्यालय का इंटीरियर बेहतर किया जा रहा है।
[ad_2]
Source link