MPPSC Recruitment 2022: मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग ने असिस्टैंट प्रोफेसर के 800 पदों के लिए 2022 में शुरू हुई भर्ती के लिए फिर से आवेदन आमंत्रित किए हैं। एमपीपीएससी की ओर से जारी नोटिस के अनुसार, हिन्दी, अंग्रेजी और इतिहास समेत कई विषयों के लिए कुल 800 रिक्तियां हैं। जिसके लिए अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर जाकर 15 दिसंबर 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती का विज्ञापन आयोग की वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर 30-12-2022 को प्रकाशित किया गया था। लेकिन इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया एक बार फिर शुरू की गई है। अभ्यर्थियों को सलाह है कि आवेदन करने से पहले आवेदन योग्यता, चयन प्रक्रिया, वेतन व आवेदन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी के लिए पूरा नोटिफिकेशन देख लें। आगे देखिए एपीपीएससी असिस्टैंट प्रोफेसर भर्ती की प्रमुख शर्तें-
असिस्टैंट प्रोफेसर भर्ती की प्रमुख तिथियां:
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि- 15-02-2022
ऑनलाइन आवेदन पुन: शुरू होने की तिथि- 30-11-2023
ऑनलाइन आवेदन व शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथ – 15-12-2023
आवेदन फॉर्म में संशोधन की तिथियां- 04-12-2023 से 17-12-2023 तक।
रिक्तियों का ब्योरा :
कुल रिक्तियां – 800, इनमें हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत, इतिहास, गणित, गृह विज्ञान, कॉमर्स और जंतु विज्ञान के पद भरे जाने हैं।
आवेदन योग्यता : अभ्यर्थियों को संबंधित विषय में डिग्री, पीजी व अन्य अर्हताएं रखनी चाहिए। अधिक जानकारी के लिए पूरा नोटिफिकेशन पढ़ें।
आवेदन शुल्क : एससी, एसटी को छोड़कर सभी अभ्यर्थियों को 500 रुपए जमा कराने होंगे। वहीं एससी, एसटी वर्क के अभ्यर्थियों के लिए शुल्क 250 रुपए है।
आयु सीमा – 21 वर्ष से 48 वर्ष।
MP Assistant Professor Recruitment 2023 Notification
MPPSC Assistant Professor 2022 Notification
ध्यान रखें:
-एमपी असिस्टैंट प्रोफेसर भर्ती के लिए आवेदन www.mponline.gov.in और www.mppsc.mp.gov.in पर जाकर किए जा सकते हैं।
-आयु के लिए 10वीं की मार्कशीट ही मान्य होगी।
-एमपीपीएससी की इस भर्ती के लिए राज्य के 10 जिलों भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, सागर, उज्जैन, शहडोल, चंबल, रीवा और नर्मदापुरम में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे।
– असिस्टैंट प्रोफेसर अंग्रेजी विषय के लिए 200 पद और हिन्दी के लिए 116 पद हैं।