ऐप पर पढ़ें
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने कनिष्ठ लेखाकार व तहसील राजस्व लेखाकार भर्ती के लिए कॉमन एलिजिबिलटी टेस्ट से 15 गुणा अभ्यर्थियों की कट-ऑफ जारी कर दी गई है। एसटी व सहरिया कैटेगरी को छोड़कर सभी कैटेगरी की कटऑफ जनरल कैटेगरी के समान है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड अब पात्र अभ्यर्थियों की 5,388 पदों के लिए परीक्षा लेगा। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 27 जून 2023 से शुरू हुई थी। रिक्तियों में 5190 पद कनिष्ठ लेखाकार व 198 पद तहसील राजस्व लेखाकार के हैं। पूरी कटऑफ ऊपर तस्वीर में देखें –
नॉन टीएसपी में जनरल कैटेगरी, ईडब्ल्यूएस, एससी, ओबीसी की कटऑफ 154.4838 रही है जबकि एसटी की कटऑफ 153.6224 व सहरिया की कटऑफ 64.1246 रही है।
नोटिस के मुताबिक सीईटी ग्रेजुएट लेवल के लगभग 15 गुणा परीक्षा परिणाम में सामान्य श्रेणी में आरक्षित श्रेणी का माइग्रेशन नहीं किया गया है।
अब लिखित परीक्षा में दो भाग होंगे। दोनों भाग ढाई ढाई घंटे के होंगे। पहले भाग में हिंदी, अंग्रेजी, सामान्य ज्ञआन, सामान्य विज्ञान, गणित, कंप्यूटर से 450 अंक के 150 सवाल आएंगे। वहीं दूसरे भाग में बही खाता, लेखाकर्म, लेखा परीक्षा, भारतीय अर्थशास्त्र आदि से प्रश्न आएंगे।