ऐप पर पढ़ें
UGC NET 2023 Admit Card: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की 6 दिसंबर 2023 से शुरू होने वाली राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (UGC NET 2023) के प्रवेश पत्र किसी भी वक्त जारी किए जा सकते हैं। यूजीसी नेट 2023 के एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in in पर जारी होंगे। अभ्यर्थियों को सलाह है कि एडमिट कार्ड या एग्जाम सिटी डिटेल्स की लेटेस्ट जानकारी के लिए यूजीसी नेट की ऑफिशियल वेबसाइट भी चेक करते रहें।
आपको बता दें कि यूजीसी नेट की एग्जाम सिटी स्लिप अभी तक जारी नहीं किए गए। ऐसे में उम्मीद है कि एग्जाम सिटी स्लिप जारी होने के अगले ही दिए एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए जाएं। क्योंकि परीक्षा के लिए महज 4 दिन शेष हैं। यूजीसी नेट के एडमिट कार्ड यदि परीक्षा से तीन दिन पहले जारी होंगे तो भी कल यानी 2 दिसंबर को एग्जाम सिटी स्लिप और फिर 3 दिसंबर को एडमिट कार्ड जारी किए जा सकते हैं। एडमिट कार्ड पर परीक्षा केंद्र का पता, परीक्षा की तिथि और समय के बारे में जानकारी होगी। साथ ही यूजीसी नेट एडमिट कार्ड पर परीक्षा से जुड़े कु निर्देश भी दिए जाएंगे जिन्हें अभ्यर्थी ध्यान से पढ़ें और परीक्षा केंद्र पर उनका पालन करें।
यूजीसी नेट 2023 में आवेदन करने वाले अभ्यर्थी अपनी लॉगइन डिटेल्स जैसे रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ आदि के जरिए अपने एडमिट कार्ड/एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड कर सकेंगे।
उल्लेखनीय है कि यूजीसी नेट परीक्षा 6 से 22 दिसंबर 2023 तक देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में होना है। परीक्षा का शेड्यूल यानी विषयवार परीक्षा कार्यक्रम यूजीसी नेट की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है। यूजीसी नेट 2023 परीक्षा से जुड़ी किसी भी जानकारी या परेशानी के लिए अभ्यर्थी एनटीए के टोल फ्री नंबर 011-40759000 /011 – 69227700 पर या ई-मेल आईडी ugcnet@nta.ac.in पर संपर्क कर सकते हैं।
यूजीसी नेट दिसंबर 2023 के एडमिट कार्ड ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड:
– यूजीसी नेट की ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं।
– होम पेज पर दिख रहे लिंक UGC NET 2023 Admit Card पर क्लिक करें।
– अब लॉगइन करें और अप्लीकेशन नंबर व डेट ऑफ बर्थ की सूचना दर्ज कर सब्मिट करें।
– एडमिट कार्ड आपकी मोबाइल स्क्रीन पर होगा जिसे चेक करें और सेव कर प्रिंटआउट ले लें।