Home Education & Jobs Education News : UP Board Date Sheet 2024 : UPMSP UP Board 10th 12th time table high school inter exam dates download pdf – UP Board Date Sheet 2024 : यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं परीक्षा की डेटशीट जारी, देखें टाइम टेबल – Hindustan

Education News : UP Board Date Sheet 2024 : UPMSP UP Board 10th 12th time table high school inter exam dates download pdf – UP Board Date Sheet 2024 : यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं परीक्षा की डेटशीट जारी, देखें टाइम टेबल – Hindustan

0
Education News : UP Board Date Sheet 2024 : UPMSP UP Board 10th 12th time table high school inter exam dates download pdf – UP Board Date Sheet 2024 : यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं परीक्षा की डेटशीट जारी, देखें टाइम टेबल – Hindustan

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

UP Board Date Sheet 2024 : यूपी बोर्ड डेटशीट 2024 जारी कर दी गई है। माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं का टाइम टेबल गुरुवार को जारी किया। यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं की परीक्षा 22 फरवरी 2024 से शुरू होगी और 9 मार्च तक चलेगी। माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश की ओर से जारी टाइम टेबल ( up board time table 2024 , up board time table 2023 class 12 pdf download , up board time table 2023 class 10 pdf download ) के मुताबिक परीक्षा दो शिफ्टों में होगी – सुबह साढ़े 8 से 11.45 और दोपहर 2 बजे से 5.15 बजे तक। 

हाईस्कूल 10वीं की परीक्षा का टाइम टेबल

– 22 फरवरी सुबह 08.30-11.45 बजे तक हिंदी व प्रारंभिक हिंदी

– 27 फरवरी सुबह 08.30-11.45 बजे तक गणित

– 28 फरवरी सुबह 08.30-11.45 बजे तक संस्कृत

– 29 फरवरी सुबह 08.30-11.45 बजे विज्ञान, दोपहर 2 से 5.15 तक कृषि 

– 01 मार्च – प्रात 08.30-11.45 बजे तक मानव विज्ञान, दोपहर 2 से 5.15 तक- एनसीसी

– 04 मार्च – सुबह 08.30-11.45 बजे तक अंग्रेजी। 

– 05 मार्च – सुबह 08.30-11.45 बजे तक होम साइंस।, दोपहर 2 से 5.15 तक- कंप्यूटर। 

– 06 मार्च – सुबह 08.30-11.45 बजे तक चित्रकला।, दोपहर 2 से 5.15 तक- आईटी

– 07 मार्च – सुबह 08.30-11.45 बजे तक सामाजिक विज्ञान।

 

यहां देखें टाइम टेबल, क्लिक करें

यूपी बोर्ड 2024 की हाईस्कूल-इंटर परीक्षा से 253 केंद्र डिबार,

वर्ष 2024 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए यूपी बोर्ड ने 43 जिलों के 253 स्कूलों को डिबार कर दिया है। सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को 23 नवंबर को पत्र भेजकर निर्देशित किया है कि इन स्कूलों को किसी भी सूरत में परीक्षा केंद्र न बनाया जाए। 2024 की बोर्ड परीक्षा से डिबार स्कूलों में सर्वाधिक 36 प्रयागराज के हैं। 

नकल के लिए बदनाम अलीगढ़ के 29, गाजीपुर के 22, वाराणसी के 16, लखनऊ के 14, आगरा और गोरखपुर के 11-11 जबकि कुशीनगर, बलिया और बहराइच के 10-10 स्कूल शामिल हैं। बोर्ड के संशोधित कार्यक्रम के अनुसार परीक्षा केंद्रों की अंतिम सूची दस दिसंबर तक जारी होगी। हालांकि जिलों से मिली सूचना के अनुसार बोर्ड ने 7864 केंद्र प्रस्तावित किए हैं जो कि 2023 की बोर्ड परीक्षा में बने केंद्रों 8753 से 889 कम है।

पिछले साल 432 स्कूलों को बोर्ड परीक्षा से डिबार किया गया था। इसमें 169 परीक्षा में गड़बड़ी के कारण डिबार हुए थे। 176 स्कूल मान्यता प्रत्याहरण के कारण जबकि 87 एसटीएफ की रिपोर्ट के आधार पर केंद्र नहीं बनाए गए थे। 

[ad_2]

Source link