Home National Education News : UPSSSC: Amendment in answer key of UP Lekhpal recruitment exam one question will get full marks – UPSSSC : यूपी लेखपाल भर्ती परीक्षा की आंसर की में संशोधन, एक प्रश्न के मिलेंगे फुल मार्क्स – Hindustan

Education News : UPSSSC: Amendment in answer key of UP Lekhpal recruitment exam one question will get full marks – UPSSSC : यूपी लेखपाल भर्ती परीक्षा की आंसर की में संशोधन, एक प्रश्न के मिलेंगे फुल मार्क्स – Hindustan

0
Education News : UPSSSC: Amendment in answer key of UP Lekhpal recruitment exam one question will get full marks – UPSSSC : यूपी लेखपाल भर्ती परीक्षा की आंसर की में संशोधन, एक प्रश्न के मिलेंगे फुल मार्क्स – Hindustan

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

UPSSSC Lekhpal Bharti : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने यूपी लेखपाल भर्ती परीक्षा के लिए जारी की गई आंसर की में संशोधन किया है। आयोग ने जिस प्रश्न को लेकर संशोधन किया है उसके लिए सभी अभ्यर्थियों को पूरे अंक दिए जाएंगे। आयोग की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि विज्ञापन संख्या 01 परीक्षा/2022, राजस्व लेखपाल मुख्य परीक्षा के तहत राजस्व लेखपाल के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए मुख्य लिखित परीक्षा 31 जुलाई 2022 को आयोजित की गई थी। इस परीक्षा की 08  सीरीज की उत्तरकुंजी अभ्यर्थियों के लिए जाी की गई थी। इसके बाद 08 सीरीज (A, B, C, D, E, F, G और H) की संशोधित उत्तरकुंजी आयोग की वेबसाइट 7 सितंबर 2022 को प्रकाशित की गई थी। 

आयोग ने आगे कहा है कि लेखपाल भर्ती परीक्षा से संबंधित सभी अभ्यर्थियों को सूचित किया जा रहा है कि सुप्रीम कोर्ट में श्रीधर यादव व अन्य प्रति उत्तर प्रदेश सरकार तथा अन्य में 21 नवंबर 2023 को पारित आदेश के पालन करते हुए एक प्रश्न को उत्तरकुंजी में संशोधित/परिवर्तित किए जाने का निर्ण लिया गया है।

अत: अभ्यर्थियों को 01 प्रश्न के लिए सभी अभ्यर्थियों को पूरे अंक दिए जाएंगे। साथ ही 7 सितंबर 2023 को प्रकाशित उत्तरकुंजी को संशोधित भी किया जाएगा। यानी कुल 02 प्रश्नों के उत्तर में संशोधन किया गया है।

यूपीएसएसएससी लेखपाल भर्ती के संबंध में जारी यह सूचना आयोग की वेबसाइट http://upsssc.gov.in/ पर उपलब्ध है। उम्मीद है कि आयोग जल्द ही लेखपाल भर्ती 2022 का फाइनल रिजल्ट भी घोषित कर देगा। 

UPSSSC Notice

[ad_2]

Source link