01
ईद के दिन महिलाएं सजने संवरने का मौका नहीं छोड़तीं. इस दिन का जश्न मनाने के लिए महिलाएं पारंपरिक परिधान पहनती हैं और हथेलियों में मेहंदी लगाती हैं. ईद से एक दिन पहले यानी कि चांद रात के लिए घर की सारी महिलाओं में मेहंदी रचने का उत्साह देखने को मिलता है और वे रात रात तक जागकर हाथों में एक दूसरे को मेहंदी लगाती हैं. Image: Canva