ऐप पर पढ़ें
ईद का त्योहार काफी खास होता है। इस मौके पर महिलाएं सज-संवर कर सबसे ज्यादा खूबसूरत दिखना चाहती हैं। इस मौके पर आप स्टाइलिश और कम्फर्टेबल कपड़ों को कैरी करना चाहती हैं तो काफ्तान पहन सकती हैं। काफ्तान इन दिनों काफी ट्रेंड में हैं। इस स्टाइल में आप ड्रेस, कुर्ता या फिर मैक्सी खरीद सकते हैं। यहां बता रहे हैं काफ्तान स्टाइल करने का तरीका।
कैसे स्टाइल करें प्लाजो
प्लाजो पैंट के साथ करें स्टाइल
लॉन्ग और शार्ट दोनों तरह के काफ्तान आपको मार्केट में मिल जाएंगे। अगर आप फेस्टिवल के लिए काफ्तान खरीद रही हैं तो लॉन्ग कुर्ता स्टाइल काफ्तान को खरीदें। इस आप लैंगिग्स या फिर पैंट प्लाजों के साथ पेयर कर सकती हैं। वेडिंग फंक्शन या फिर फेस्टिवल के लिए प्लोर लेंथ काफ्तान बेस्ट च्वॉइस है।ट
काफ्तान जैकेट दिखती हैं स्टाइलिश
काफ्तान में स्टाइलिश लुक पाना चाहती हैं तो आप काफ्तान स्टाइल लॉन्ग जैकेट या श्रग कैरी कर सकती हैं। ये आपके लुक को काफी हद तक स्टाइलिश बना देगा। लुक इंहेंस करने के लिए कमर पर एक स्टाइलिश बेल्ट लगाएं।
एक्सेसरीज हैं जरूरी
ईद पर काफ्तान में स्टाइलिश लुक पाने के लिए उसके साथ सही एक्सेसरीज को कैरी करना बेहद जरूरी है। अगर काफ्तान ऑलरेडी वर्क वाला है तो इसके साथ सिंपल ईयररिंग्स और रिंग पहनना काफी रहेगा। प्रिंटेड काफ्तान के साथ पतला सा नेकलेस पहन सकते हैं।
सही फैब्रिक चुनें
मौके के मुताबिक काफ्तान काफ्तान चुनना जरूरी है। गर्मी के मौसम में आप कॉटन, शिफॉन के कॉफ्तान कैरी कर सकते हैं। इनका फैब्रिक काफी लाइट होता है, ऐसे में इन्हें आसनी से कैरी किया जा सकता है। आप चाहें तो ईद के लिए जॉर्जेट, रेयॉन, सैटिन काफ्तान को चुन सकते हैं।
Hina khan की खूबसूरती की है दुनिया कायल, ईद के मौके पर आप भी लें स्टाइलिंग टिप्स