Friday, April 18, 2025
Google search engine
HomeNationalEid Ul Fitr 2023: भारत में आज मनाई जा रही है ईद,...

Eid Ul Fitr 2023: भारत में आज मनाई जा रही है ईद, राष्ट्रपति और पीएम मोदी ने दी बधाई, जामा मस्जिद में पढ़ी गई Eid की नमाज


नई दिल्ली. दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों में शुक्रवार शाम ईद-उल-फितर के चांद के दीदार हो गए और आज देशभर में धूमधाम से ईद मनाई जा रही है. शुक्रवार को ही इस बाबत सभी उलेमाओं ने ऐलान कर दिया था. दिल्ली की फतेहपुरी मस्जिद के शाही इमाम मुफ्ती मुकर्रम अहमद ने “पीटीआई-भाषा” से कहा, ‘शुक्रवार शाम दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा के कई शहरों, बिहार, राजस्थान और असम समेत कई स्थानों पर ईद का चांद सामान्य तौर पर सबने देखा है.’ बता दें कि शुक्रवार को शव्वाल वर्धमान चांद के नजर आया था. इसके चलते आज देशभर में ईद मनायी जा रही है. यह चांद रमजान के उपवास के महीने के अंत का प्रतीक माना जाता है.

देश के हर जगह पर नजर आया ईद का चांद
शाही इमाम मुफ्ती मुकर्रम अहमद ने कहा था, “लिहाजा शव्वाल (इस्लामी कलेंडर के 10वें) महीने का पहला दिन शनिवार को है. शव्वाल महीने के पहले दिन ईद का त्यौहार मनाया जाता है.” साथ ही उन्होंने पीटीआई-भाषा को बताया था कि मस्जिद की रुएत-ए-हिलाल समिति ने कई जगहों पर संपर्क किया और उन्हें बताया गया कि हर जगह चांद नजर आ रहा है. उन्होंने कहा कि देश में शनिवार को ईद मनाई जाएगी. अहमद ने कहा कि रूयत-ए-हिलाल समिति, इमारत-ए-शरियाह-हिंद की एक बैठक आयोजित की गई थी और यह अवगत कराया गया था कि दिल्ली और देश के अन्य हिस्सों में चांद देखा गया था.

यह भी पढ़ेंः देश भर में आज मनाई जा रही ईद, सड़क पर नमाज की मनाही को लेकर मस्जिदों के बाहर लगे बैनर

आज ईद की नमाज अदा की गई
आज देश के सभी मस्जिदों में ईद की नमाज अदा की गई है. अहमद ने कहा कि मौलाना नजीबुल्लाह कासमी सचिव, रूयत-ए-हिलाल समिति, इमारत-ए-शरियाह-हिंद, ने इसलिए घोषणा की है कि शव्वाल का महीना 22 अप्रैल, 2023 शनिवार से शुरू होगा और ईद की नमाज शनिवार को अदा की जाएगी. ईद को भाईचारे और सौहार्द का त्योहार बताते हुए अहमद ने कहा, ‘इस मौके पर हम दुआ करते हैं कि देश में 75 साल से कायम भाईचारा और सौहार्द लगातार फलता-फूलता रहे.’

ईद शव्वाल महीने के पहले दिन मनाई जाती है
लखनऊ के मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भी कई जगहों पर चांद देखा गया और शनिवार को ईद-उल-फितर मनाई जाएगी. रमजान के पवित्र महीने के आखिरी शुक्रवार को पुरानी दिल्ली की जामा मस्जिद में सैकड़ों की संख्या में लोग अलविदा की नमाज अदा करते नजर आए. बता दें कि ईद-उल-फितर, जो रमज़ान के पवित्र महीने के अंत का प्रतीक है, दुनिया भर में अलग-अलग तारीखों में मनाई जाती है, जो अर्धचंद्र के दर्शन के आधार पर होती है, जो चंद्र इस्लामी कैलेंडर के अनुसार शव्वाल महीने की शुरुआत का प्रतीक है.

Tags: Eid





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments