Wednesday, April 23, 2025
Google search engine
HomeWorldEl Chapo Son In Jail : क्या एल चापो के बेटे ने...

El Chapo Son In Jail : क्या एल चापो के बेटे ने बच्चों को भी किया है गैंग में भर्ती? ‘बॉस’ के लिए बंदूक लेकर लड़ने को तैयार


मेक्सिको सिटी : दुनिया के सबसे कुख्यात ‘ड्रग लॉर्ड’ एल चापो का सिनालोआ कार्टेल देश में हिंसा भड़काने के लिए कथित रूप से बच्चों का इस्तेमाल कर रहा है। एल चापो के बेटे ओविडियो गुज़मैन की गिरफ्तारी के बाद से गिरोह के लोग कुलियाकान शहर में तोड़फोड़ और हिंसक विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। अब तक करीब 30 लोगों के मारे जाने की खबर है। कहा जा रहा है कि अपने ‘बॉस’ की गिरफ्तारी के बाद सिनालोआ कार्टेल मेक्सिकन सेना के खिलाफ अपनी लड़ाई में बच्चों का इस्तेमाल कर रहा है।

कुलियाकान शहर में कार्टेल के लोगों ने सेना के जवानों और ग्राउंडेड विमानों पर गोलियां चला दीं और सड़कों को ब्लॉक कर दिया। इसके बाद हालात बेकाबू हो गए। सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में एक बच्चे और बच्ची के हाथ में बंदूक देखी जा सकती है। गाड़ी में बैठे बच्चे बाकी लड़ाकों की तरह बुलेटप्रूफ जैकेट पहने नजर आ रहे हैं और लड़ाई में हिस्सा लेने के लिए तैयार प्रतीत हो रहे हैं।

क्या गैंग में शामिल हैं बच्चे?

यह वीडियो गुज़मैन की गिरफ्तारी के बाद शहर में हिंसा के बीच सामने आया था। आशंका जताई जा रही है कि गुज़मैन ने सिनालोआ कार्टेल में बच्चों को भी भर्ती किया है जिनका इस्तेमाल अवैध कामों में किया जाता है। खबरों के मुताबिक गुज़मैन को फिलहाल मध्य मेक्सिको में टोलुका के पास अल्मोलोया नामक हाई सिक्योरिटी जेल में रखा गया है। इससे पहले गुज़मैन को 2018 में ड्रग तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। एक साल बाद नेशनल गार्ड के सदस्यों ने उसे गिरफ्तार किया।

Mexico Drug Lord Arrest: जिस जेल को तोड़कर पिता हुआ था फरार, अब उसी की सलाखों के पीछे पहुंचा बेटा

गैंग ने प्लेन पर भी बरसाईं गोलियां

शुरुआती गिरफ्तारी के कुछ ही घंटे बाद उसे रिहा कर दिया गया। कहा जाता है कि गुज़मैन को गिरफ्तार करने वाले एक अधिकारी की एक महीने बाद ही हत्या कर दी गई थी। बीते गुरुवार को एल चापो के बेटे की गिरफ्तारी के बाद कार्टेल के सदस्यों ने एक नागरिक विमान को निशाना बनाया। उन्होंने प्लेन पर तब गोलियां बरसाईं तब वह उड़ने के लिए तैयार था। एक वीडियो में यात्रियों को प्लेन की सीटों के नीचे छिपे देखा गया था। हालांकि इसमें कोई कर्मचारी या यात्री घायल नहीं हुआ था।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments