Saturday, February 22, 2025
Google search engine
HomeNationalElection Result 2023: रूझानों में राजस्थान में खिल गया कमल, कांग्रेस लगातार...

Election Result 2023: रूझानों में राजस्थान में खिल गया कमल, कांग्रेस लगातार पीछे


Rajasthan Election 2023 Results: राजस्थान में वर्तमान में कांग्रेस की सरकार है. लेकिन राजस्थान अपने पिछले इतिहास को दोहराता दिख रहा है.

News Nation Bureau | Edited By : Sunder Singh | Updated on: 03 Dec 2023, 10:34:23 AM

सांकेतिक फोटो (Photo Credit: News nation )

दिल्ली :  

Rajasthan Election 2023 Results: राजस्थान में वर्तमान में कांग्रेस की सरकार है. लेकिन राजस्थान अपने पिछले इतिहास को दोहराता दिख रहा है.  रूझानों में साफ नजर आ रहा है कि राजस्थान में बीजेपी का आना तय माना जा रहा है. अशोक गहलोत अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी से 5000 वोटों ए आगे चल रल  रहे हैं तो पूर्ण मुख्यमंत्री वसुंधरा भी लगभग 8000 वोटों की बढ़त बनाए हुए हैं… रूझानों में बीजेपी 130 सीटों पर लगातार आगे चल रही हैं. वहीं कांग्रेस पीछड़ती जा रही है…. इस बार कांग्रेस अपनी परमपरागत सीट भी नहीं बचा पा रही है. इससे साफ नजर आ रहा है कि राजस्थान अपना पुराना इतिहास ही दोहराएगा. 

यह भी पढ़ें : Rajasthan Election 2023: रुझान और नतीजों के बीच एक नजर राजस्थान में भाजपा के संकल्प पत्र पर...

 भीलवाड़ा जिला
भीलवाड़ा में भाजपा के विट्ठल शंकर अवस्थी 767 वोट से आगे
जहाज़पुर में भाजपा के गोपीचंद मीणा 421 वोट से आगे
आसींद में भाजपा के जब्बर सिंह साँखला 681 वोट से आगे
माण्डल में भाजपा के उदय लाल भड़ाना 1332 वोट से आगे
शाहपुरा में भाजपा के लाला राम बैरवा 3384 वोट से आगे
मांडलगढ़ में भाजपा के गोपाल शर्मा 1755 वोट से आगे
सहाड़ा में भाजपा के लादूलाल पितलिया 3266 वोट से आगे
चोमू विधानसभा में 3 राउंडकांग्रेस आगे
शिखा मील बराला 8775 वोटों से आगे

हॉट सीट सांसद वाली
सवाई माधोपुर से बीजेपी सांसद किरोड़ी लाल मीणा सबसे आगे
दूसरे नंबर पर बीजेपी की बागी आशा मीणा और कांग्रेस के मौजूदा विधायक दानिश अबरार तीसरे नंबर पर
बीकानेर पूर्व सिद्धी कुमारी 1200 वोटों से आगे दूसरा राउंड
नोखा से विधायक बिहारी विश्नोई आगे 6500 वोटों से रामेश्वर डूडी पीछे
कोलायत से अंशुमान सिंह आगे मंत्री भंवर सिंह पीछे 3500 वोटों से

पूरे प्रदेश में बीजेपी का चल रहा जादू

जैसे-जैसे टाइम बढ़ रहा है बीजेपी की बढ़त भी बड़ी होती जाती रही है. राजस्थान के हर क्षेत्र में बीजेपी को बढ़त मिल रही है. हां ये बात जरूर है कि वीआईपी सीटों पर जरूर कांग्रेस के दिग्गज कमाल दिखाते नजर आ रहे हैं. चाहे सचिन पायलट  की टोंक सीट हो या अशोक गहलौत दोनों ही बड़े अंतर से अपनी सीट जीतते नजर आ रहे हैं.  हालांकि अभी तीसरा राउंड ही चल रहा है. लेकिन रूझानों ने साफ कर दिया है कि राजस्थान में पूरी तरह कमल खिलेगा.  लग रहा है कि बीजेपी की लहर में दिग्गज धरासायी होते नजर आ रहे हैं.. 

 

 




First Published : 03 Dec 2023, 10:29:38 AM








Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments