ऐप पर पढ़ें
एलन मस्क (Elon Musk) ने Twitter के लेगेसी अकाउंट्स से ब्लू चेकमार्क को हटा दिया है। मस्क की इस पॉलिसी से दुनिया भर के फेमस सेलेब्रिटीज के अकाउंट से भी ब्लू टिक गायब हो गया। कंपनी ने उन अकाउंट्स से ब्लू चेकमार्क हटाया है, जिन्होनें इसका सब्सक्रिप्शन नहीं लिया है। इनमें वे अकाउंट भी शामिल हैं, जिनके ट्विटर पर लाखों सब्सक्राइबर मौजूद हैं। दिलचस्प बात यह है कि मस्क ने हाल में एक ट्वीट में कहा कि वह LeBron James, Stephen King और William Shatner के ब्लू टिक के लिए खुद पैसे दे रहे हैं। अब एलन मस्क बाकी सेलेब्रिटीज के ब्लू टिक के लिए यू-टर्न लेते दिखाई दे रहे हैं।
ट्विटर पर मौजूद सैकड़ों सेलेब्रिटीज ने ट्विटर ब्लू का सब्सक्रिप्शन नहीं लिया। सेलेब्रिटीज से मिल रही इस प्रतिक्रिया से मस्क शायद थोड़ा प्रेशर में आ गए हैं और अब वे हाई-प्रोफाइल अकाउंट्स के ब्लू टिक रीस्टोर करने लगे हैं। इस लिस्ट में किंग खान और विराट कोहली का भी नाम शामिल है।
इन सेलेब्रिटीज ने किया कन्फर्म
जिन सेलेब्रिटीज ने बिना सब्सक्रिप्शन लिए ब्लू टिक वापस मिलने की बात को कन्फर्म किया है, उनमें ट्विच स्ट्रीमर हसन पाइकर, जर्नलिस्ट और लेखक कारा स्विशर, जम्मू-कश्मीर के एक्स-सीएम उमर अब्दुल्ला और स्टीफन किंग शामिल हैं। हसन पाइकर ने लिखा ‘मुझे नहीं पता कि यह कैसे हुआ, मैंने सच में ट्विटर ब्लू को सब्सक्राइब नहीं किया है।’ दूसरी तरफ उमर अब्दुल्ला ने भी इस बारे में ट्वीट करके मस्क से पूछा कि वह उनके ब्लू टिक के लिए भी खुद ही पैसे दे रहे हैं।
स्टीफन किंग ने भी किया ट्वीट
स्टीफन किंग ने भी ट्वीट करके कहा कि उनका ट्विटर अकाउंट बता रहा है कि उन्होंने ट्विटर ब्लू का सब्सक्रिप्शन लिया है, जबकि ऐसा नहीं है। किंग ने ट्वीट में आगे लिखा कि उनका ट्विटर अकाउंट कह है कि उन्होंने अपना फोन नंबर भी दिया है, जबकि ऐसा नहीं है। साथ ही अगले ट्वीट में किंग ने मस्क के अपने ब्लू टिक को चैरिटी करने की बात कह दी।
किंग खान और विराट कोहली का ब्लू टिक भी आया वापस
इंडियन सेलेब्रिटीज की बात करें तो ट्विटर ने आलिया भट, शाहरुख खान, और विराट कोहली के अलावा कुछ और सेलेब्रिटीज के ब्लू टिक को वापस कर दिया है। हालांकि, ब्लू टिक वापस आने के बारे मे में इन सेलेब्रिटीज की तरफ से कोई ट्वीट नहीं किया गया है।
बंपर डिस्काउंट के साथ मिल रहे ये ब्रैंडेड TV, ₹7 हजार से कम हुई कीमत