Monday, July 8, 2024
Google search engine
HomeTech & GadgetElon Musk की बड़ी तैयारी, लाएंगे खुद का AI चैटबॉट, बढ़ेगी ChatGPT...

Elon Musk की बड़ी तैयारी, लाएंगे खुद का AI चैटबॉट, बढ़ेगी ChatGPT की टेंशन


ऐप पर पढ़ें

टेक की दुनिया में एलन मस्क (Elon Musk) बड़ा धमाका करने की तैयारी कर रहे हैं। द इन्फर्मेशन की एक रिपोर्ट के अनुसार मस्क OpenAI के ChatGPT को टक्कर देने का मूड बना चुके हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि बीते हफ्तों में मस्क ने नया रिसर्च लैब तैयार करने के लिए AI रिसर्चर्स से संपर्क किया था। खबरों की मानें तो मस्क ने अपना चैटबॉट तैयार करने के लिए Igor Babuschkin नाम के रिसर्चर को हायर भी कर लिया है। Igor Babuschkin ने हाल ही में ऐल्फाबेट के डीपमाइंड एआई यूनिट से इस्तीफा दिया है।

साल 2015 में मस्क ने की थी OpenAI की शुरुआत

चैटजीपीटी तेजी से पॉप्युलर हो रहा है। यह चैटबॉट कविता और शायरी लिखने के साथ ही कमांड देने पर कंप्यूटर कोड भी लिख सकता है। इसी काबिलियत ने इसे सिलिकॉन वैली में काफी फेमस कर दिया है। दिलचस्प बात यह है कि मस्क ने साल 2015 में सिलिकॉन वैली इन्वेस्टर सैम ऐल्टमैन के साथ OpenAI की शुरुआत की थी। 

2018 में OpenAI से अलग हुए मस्क

यह एक नॉन-प्रॉफिट स्टार्टअप था और मस्क साल 2018 में इसके बोर्ड से अलग हो गए। हालांकि, बोर्ड से अलग होने के बाद भी मस्क चैट जीपीटी की तारीफ करते हैं। मस्क ने दिसंबर 2022 को सैम ऐल्टमैन के एक ट्वीट का रिप्लाइ करके चैट जीपीटी के ‘scary good’ बताया था। 

शुरुआती स्टेज पर है मस्क का नया प्रोजेक्ट

मस्क और Igor Babuschkin एआई रिसर्च के लिए टीम को करने के लिए बातचीत कर चुके हैं। यह प्रोजेक्ट अभी शुरुआती स्टेज पर है और इस बारे में अभी कोई पक्की प्लानिंग नहीं की गई है। रिपोर्ट की मानें तो Igor Babuschkin ने अभी मस्क के इस प्रोजेक्ट के लिए ऑफिशियली कोई डॉक्यूमेंट भी साइन नहीं किया है।

50MP कैमरे वाले नए वनप्लस फोन की पहली सेल, मिलेगा तगड़ा डिस्काउंट



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments