Thursday, February 6, 2025
Google search engine
HomeTech & GadgetElon Musk के नए ट्वीट ने बढ़ाई हलचल, Twitter की ब्लू बर्ड...

Elon Musk के नए ट्वीट ने बढ़ाई हलचल, Twitter की ब्लू बर्ड को लेकर किया बड़ा ऐलान


ऐप पर पढ़ें

एलन मस्क (Elon Musk) ने ट्विटर (Twitter) की ब्लू बर्ड को लेकर बड़ा ऐलान किया है। आज सुबह मस्क ने ट्वीट करके कहा कि ट्विटर ब्रैंड और सारी बर्ड्स को जल्द की अलविदा कहा जाएगा। मस्क ने आगे कहा कि अगर रात तक ठीक-ठाक X लोगो तैयार हो जाता है, तो कंपनी उसे कल तक लाइव कर देगी। मस्क ने इसका हिंट देते हुए X का एक फ्लिक होता हुआ फोटो भी पोस्ट किया है। हालांकि, उन्होंने इसके बारे में डीटेल जानकारी नहीं दी। 

मस्क की एंट्री के बाद से ट्विटर में कई बदलाव हुए हैं। इसमें कंपनी का नाम बदल कर X Corp करना भी शामिल है। ट्विटर की वेबसाइट के अनुसार ब्लू बर्ड लोगो कंपनी का ‘most recognizable asset’ है और इसी कारण कंपनी इसे लेकर काफी प्रोटेक्टिव भी है। ट्विटर की नीली चिड़िया को अप्रैल में थोड़े समय के लिए Dogecoin के शिबा इनू से रिप्लेस किया गया था। इससे मीम कॉइन मार्केट को 4 बिलियन डॉलर का फायदा हुआ था।  

 

गजब प्लान! 150 रुपये से कम में 15 से ज्यादा OTT ऐप, खूब सारा डेटा भी

ट्विटर से यूजर कमा सकते हैं हजारों रुपये

मस्क ने 22 जुलाई को एक ट्वीट करके यूजर्स से वेरिफाइड सब्सक्राइबर बनने की अपील की। मस्क ने कहा कि ऐसा करने पर यूजर ऐड रेवेन्यू शेयरिंग के जरिए हर महीने हजारों डॉलर कमा सकते हैं। मस्क ने ट्वीट यह भी कहा कि वेरिफाइड सब्सक्राइबर बनने के लिए केवल 2 मिनट लगेंगे और इसका मंथली चार्ज 7 डॉलर है। 

 

यह भी पढ़ें: 8 इंच डिस्प्ले वाला ओप्पो का धांसू फोन, सैमसंग के नए फोन से होगी टक्कर 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments