
[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
एलन मस्क (Elon Musk) ट्विटर (Twitter) यूजर्स को एक के बाद एक झटके दिए जा रहे हैं। हाल ही में कंपनी ने ब्लू टिक के लिए सब्सक्रिप्शन चार्ज लेने की शुरुआत की है। अब कंपनी यूजर्स से फिर पैसे लेने की तैयारी कर रही है। मस्क के एक लेटेस्ट ट्वीट के अनुसार अगले महीने से मीडिया पब्लिशर ट्विटर पर आर्टिकल पढ़ने के लिए यूजर्स से पैसे ले सकेंगे। मस्क ने ट्वीट में आगे लिखा कि ऐसे में मंथली सब्सक्रिप्शन को न लेने वाले यूजर्स को प्रति आर्टिकल ज्यादा पैसे देने होंगे।
लेगेसी मीडिया से ट्विटर की टक्कर
दुनिया के कई न्यूज पब्लिशर पहले से ही अपनी वेबसाइट पर सब्सक्रिप्शन बेस्ड कॉन्टेंट के लिए पेवॉल (paywall) यूज कर रही हैं। मस्क ने कुछ वक्त पहले कहा था कि ट्विटर न्यूज के लिए लेगेसी मीडिया का कॉम्पिटीटर है। इसके साथ ही मस्क ने उन पब्लिशर के लिए एक पेवॉल बाइपास का हिंट दिया था, जो ट्विटर के साथ काम करना चाहते हैं।
क्रिएटर्स भी करेंगे कॉन्टेंट को मॉनिटाइज
ट्विटर पर क्रिएटर्स भी अपने कॉन्टेंट को मॉनिटाइज कर सकेंगे। मस्क ने यूजर्स से कहा कि दुनिया भर के कॉन्टेंट क्रिएटर को सपोर्ट करें क्योंकि यह उनकी कमाई का मुख्य जरिया है और मॉनिटाइजेशन से इन क्रिएटर को यूजर्स के लिए अच्छी क्वॉलिटी का कॉन्टेंट बनाने में भी मदद मिलेगी। मस्क ने आगे कहा कि कॉन्टेंट क्रिएटर्स की पूरी कमाई उन तक पहुंचती है और ट्विटर इसमें से कुछ भी अपने पास नहीं रखता।
यह भी पढ़ें: फ्लिपकार्ट की धमाका डील! अब तक के सबसे सस्ते दाम में खरीदें यह 5G फोन
[ad_2]
Source link