Saturday, April 12, 2025
Google search engine
HomeEducation & JobsEMRS : एकलव्य स्कूलों में TGT और हॉस्टल वार्डेन के 6300 से...

EMRS : एकलव्य स्कूलों में TGT और हॉस्टल वार्डेन के 6300 से ज्यादा पदों पर भर्ती, जानें खास बातें


एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूलों में टीजीटी और हॉस्टल वार्डेन के 6329 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इनमें टीजीटी की 5660, हॉस्टल वार्डेन पुरुष की 335 और हॉस्टल वार्डेन महिला की 334 वैकेंसी हैं। ये भर्ती ईएमआरएस स्टाफ सेलेक्शन एग्जाम (ईएसएसई) 2023 के लिए की जाएंगी। टीचिंग व नॉन टीचिंग पदों पर बहाली के लिए परीक्षा का आयोजन NESTS कर रहा है। इस भर्ती के लिए emrs.tribal.gov.in पर  जाकर 18 अगस्त तक  ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

टीजीटी के रिक्त पदों में हिंदी के 606, इंग्लिश के 671, मैथ्स के 686, सोशल स्टडीज के 670, साइंस के 678 पद शामिल हैं।  अन्य पद म्यूजिक, आर्ट, पीईटी मेल, पीईटी फीमेल, लाइब्रेरियन, टीजीटी बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मणिपुरी, मराठी, उड़िया, तेलुगू, उर्दू के हैं।

टीजीटी पद के लिए 180 मिनट की और हॉस्टल वार्डेन पद के लिए 150 मिनट की परीक्षा होगी। पेपर ओएमआर बेस्ड (पेन पेपर) होगा।

टीजीटी पद के लिए योग्यता – संबंधित विषय के साथ ग्रेजुएशन, बीएड एवं सीटीईटी। 

हॉस्टल वार्डेन – किसी भी विषय से ग्रेजुएशन। या रीजनल कॉलेज ऑफ एजुकेशन ऑफ एनसीईआरटी से चार वर्षीय इंटीग्रेटेड डिग्री कोर्स

अधिकतम आयु सीमा – 35 वर्ष। एससी व एसटी को पांच वर्ष एवं ओबीसी को तीन वर्ष की छूट मिलेगी।

वेतनमान 

टीजीटी (इंग्लिश, हिंदी, मैथ्स, साइंस, सोशल स्टडीज, थर्ड लेंग्वेज, लाइब्रेरियन) – लेवल 7, 44900 – 142400 रुपये

अन्य टीजीटी पद – म्यूजिक, आर्ट, पीईटी – लेवल 6 – 35400 – 112400

हॉस्टल वार्डन – लेवल – 5 , 29200-92300 रुपये

आवेदन फीस

टीजीटी – 1500 रुपये

हॉस्टल वार्डेन – 1000 रुपये

एडमिट कार्ड जारी होने और परीक्षा की तिथियों का ऐलान नेस्ट्स द्वारा बाद में किया जाएगा। 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments