Saturday, April 12, 2025
Google search engine
HomeEducation & JobsEMRS Admit Card download : जारी होने वाले हैं एकलव्य स्कूल भर्ती...

EMRS Admit Card download : जारी होने वाले हैं एकलव्य स्कूल भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड


EMRS Admit Card 2023: एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूलों में टीचिंग और नॉन टीचिंग के 10 हजार पदों पर निकली भर्ती के लिए परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी होने वाले हैं। परीक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट emrs.tribal.gov.in पर  जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। इससे पहले परीक्षा तिथियां और एग्जाम सिटी जारी की जा चुकी हैं। परीक्षाओं का आयोजन 16 से 24 दिसंबर तक किया जाएगा। प्रिंसिपल और पोस्ट ग्रेजुएट टीचर पदों के लिए भर्ती परीक्षाओं का आयोजन 16 दिसंबर को किया जाएगा। इसके बाद 17 दिसंबर को हॉस्टल वार्डेन और जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट की परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी।

यहां देखें पोस्ट वाइज भर्ती परीक्षा की तिथियां

प्रिंसिपल – 16 दिसंबर 2023 , सुबह 

पीजीटी –  – 16 दिसंबर 2023 , शाम 

होस्टल वार्डन – 17 दिसंबर 2023 , सुबह 

जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट – 17 दिसंबर 2023 शाम

लैब अटेंडेंट – 23 दिसंबर 2023 सुबह 

टीजीटी – 23 दिसंबर 2023 शाम

टीजीटी विविध विषय – 24 दिसंबर सुबह 

अकाउंटेंट – 24 दिसंबर, शाम

भर्ती परीक्षा के जरिए टीजीटी, पीजीटी, प्रिंसिपल, अकाउंटेंट, जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट, लैब अटेंडेंट, टीजीटी और हॉस्टल वार्डेन के 10391 पदों पर बहाली होनी हैं। इनमें टीजीटी की 5660, हॉस्टल वार्डेन पुरुष की 335 और हॉस्टल वार्डेन महिला की 334 वैकेंसी हैं। ये भर्ती ईएमआरएस स्टाफ सेलेक्शन एग्जाम (ईएसएसई) 2023 के लिए की जाएंगी। प्रिंसिपल की 303, पीजीटी के 2266, अकाउंटेंट के 759 और लैब अटेंडेंट के 373 रिक्तियां हैं। 

टीजीटी के रिक्त पदों में हिंदी के 606, इंग्लिश के 671, मैथ्स के 686, सोशल स्टडीज के 670, साइंस के 678 पद शामिल हैं।  अन्य पद म्यूजिक, आर्ट, पीईटी मेल, पीईटी फीमेल, लाइब्रेरियन, टीजीटी बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मणिपुरी, मराठी, उड़िया, तेलुगू, उर्दू के हैं।

पीजीटी – इंग्लिश में 246, हिंदी में 200, संस्कृत में 97, केमिस्ट्री में 169, फिजिक्स में 179, बायोलॉजी में 236, हिस्ट्री में 185, मैथ्स में 244, कॉमर्स में 140, इकोनॉमिक्स में 161, कंप्यूटर साइंस में 172, संथाली में 7, मराठी में 16, उड़िया में 20, तेलुगू में 37, ज्योग्राफी में 154 व बंगाली में 3 वैकेंसी हैं। 

टीजीटी पद के लिए 180 मिनट की और हॉस्टल वार्डेन पद के लिए 150 मिनट की परीक्षा होगी। पेपर ओएमआर बेस्ड (पेन पेपर) होगा।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments