ऐप पर पढ़ें
Download EMRS Admit Card 2023: एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल में निकली 10 हजार से अधिक टीचिंग और नॉन-टीचिंग पदों पर भर्ती के लिए 16 दिसंबर से होने वाली परीक्षा के ए़डमिट कार्ड कुछ देर में जारी हो सकते हैं। परीक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट emrs.tribal.gov.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। देश भर से लाखों उम्मीदवारों को इसका इतंजार है। परीक्षा किस शहर में है, और किस शिफ्ट में है, इसकी जानकारी पहले ही दी जा चुकी है। परीक्षा केंद्र में एडमिट कार्ड के साथ फोटो आईडी भी ले जाना जरूरी होगा।
ईएमआरएस एडमिट कार्ड 2023: ऐसे करें डाउनलोड
चरण 1: आधिकारिक वेबसाइट– emrs.tribal.gov.in पर जाएं।
चरण 2: होमपेज पर रिक्रूटमेंट टैब पर क्लिक करें
चरण 3: ईएमआरएस एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें
चरण 4: अब पंजीकरण संख्या, आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी
चरण 5: सबमिट बटन पर क्लिक करें
चरण 6: ईएमआरएस एडमिट कार्ड 2023 स्क्रीन पर आ जाएगा। ईएमआरएस एडमिट कार्ड 2023 डाउनलोड करें। इसका प्रिंट आउट लें। इसके बिना एग्जाम सेंटर में एंट्री नहीं मिलेगी।
यहां देखें पोस्ट वाइज भर्ती परीक्षा की तिथियां
प्रिंसिपल – 16 दिसंबर 2023 , सुबह
पीजीटी – – 16 दिसंबर 2023 , शाम
होस्टल वार्डन – 17 दिसंबर 2023 , सुबह
जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट – 17 दिसंबर 2023 शाम
लैब अटेंडेंट – 23 दिसंबर 2023 सुबह
टीजीटी – 23 दिसंबर 2023 शाम
टीजीटी विविध विषय – 24 दिसंबर सुबह
अकाउंटेंट – 24 दिसंबर, शाम
टीजीटी पद के लिए 180 मिनट की और हॉस्टल वार्डेन पद के लिए 150 मिनट की परीक्षा होगी। पेपर ओएमआर बेस्ड (पेन पेपर) होगा।