Saturday, March 29, 2025
Google search engine
HomeEducation & JobsEMRS Result : एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूलों में टीजीटी-पीजीटी व नॉन-टीचिंग पदों...

EMRS Result : एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूलों में टीजीटी-पीजीटी व नॉन-टीचिंग पदों पर भर्ती के नतीजे घोषित


EMRS Recruitment Result : नेशनल एजुकेशन सोसायटी फॉर ट्राइबल स्टूडेंट्स (NESTS) ने टीचिंग व नॉन-टीचिंग पदों पर भर्ती परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं। ईएमआरएस की इस भर्ती परीक्षा के जरिए परास्नातक शिक्षक (PGT), प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (PGT), होस्टल वार्डेन, कनिष्ठ सचिवालय सहायक, लैब अटेंडैंट और अकाउंटैंट के करीब 10 हजार पदों पर नियुक्ति की जानी है। एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों (EMRS) की इस भर्ती परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी अपने परिणाम आधिकारिक वेबसाइट http://emrs.tribal.gov.in/ पर जाकर चेक कर सकते हैं।

ईएमआरएस टीजीटी-पीजीटी व अन्य पदों पर भर्ती के लिए हुई परीक्षा में बड़े पैमाने पर देशभर के अभ्यर्थियों ने भाग लिया था। ईएमआरएस भर्ती का रिजल्ट 22 जनवरी 2024 को घोषित किया गया।

आपको बता दें कि ईएमआरएस स्कूलों में भर्ती के लिए प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन नेशनल एजुकेशन सोसायटी फॉर ट्राइबल स्टूडेंट्स (NESTS) की ओर से 16, 17 और 23 दिसंबर 2023 को किया गया था। इस भर्ती परीक्षा के जरिए कुल 10391 पदों पर अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जाएगी। 

ईएमआरएस भर्ती परीक्षा के जरिए 10391 पदों पर बहाली होनी है। इनमें टीजीटी की 5660, हॉस्टल वार्डेन पुरुष की 335 और हॉस्टल वार्डेन महिला की 334 वैकेंसी हैं। प्रिंसिपल की 303, पीजीटी के 2266, अकाउंटेंट के 759 और लैब अटेंडेंट के 373 रिक्तियां हैं। पीजीटी – इंग्लिश में 246, हिंदी में 200, संस्कृत में 97, केमिस्ट्री में 169, फिजिक्स में 179, बायोलॉजी में 236, हिस्ट्री में 185, मैथ्स में 244, कॉमर्स में 140, इकोनॉमिक्स में 161, कंप्यूटर साइंस में 172, संथाली में 7, मराठी में 16, उड़िया में 20, तेलुगू में 37, ज्योग्राफी में 154 व बंगाली में 3 वैकेंसी हैं। इसी प्रकार टीजीटी के रिक्त पदों में हिंदी के 606, इंग्लिश के 671, मैथ्स के 686, सोशल स्टडीज के 670, साइंस के 678 पद शामिल हैं। अन्य पद म्यूजिक, आर्ट, पीईटी मेल, पीईटी फीमेल, लाइब्रेरियन, टीजीटी बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मणिपुरी, मराठी, उड़िया, तेलुगू, उर्दू के हैं। 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments