Friday, February 7, 2025
Google search engine
HomeSportsENGW vs AUSW: एशेज के पहले दिन ही लगा रोमांच का तड़का,...

ENGW vs AUSW: एशेज के पहले दिन ही लगा रोमांच का तड़का, 99 रन पर आउट हुईं ये ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी


Image Source : GETTY
ENG W vs AUS W

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच महिला एशेज का एक मात्र टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने मैच के पहले दिन 65.3 ओवर में 6 विकेट खोकर 258 रन बना लिए हैं। इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम काफी अच्छी स्थिति में नजर आ रही है। मैच के पहले दिन ही काफी रोमांचक खेल देखने को मिला। ऑस्ट्रेलिया की एक दिग्गज खिलाड़ी 99 रन बनाकर आउट हो गईं। 

99 रन पर आउट हुई ये खिलाड़ी

ऑस्ट्रेलिया की स्टार बल्लेबाज एलिसे पेरी ने इस मैच में 153 गेंदों पर 99 रनों की पारी खेली। वह इस मैच में अपने शतक से सिर्फ एक रन से चूक गईं। पेसी के पास एशेज में एक शतक लगाने का अच्छा मौका था, लेकिन वह ऐसा नहीं कर सकी। उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान 15 चौके भी लगाए। पेरी की इस पारी के कारण ऑस्ट्रेलियाई टीम एक अच्छे स्कोर तक पहुंच सकी।

कैसा रहा पहले दिन का हाल

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। उन्होंने 35 रन से स्कोर पर अपना पहला विकेट, वहीं 83 रन पर अपनी दूसरा विकेच गंवा दिया। लेकिन इसके बाद एलिसे पेरी ने ताहिला मैक्ग्रा के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 119 रनों की साझेदारी की। इस दौरान पेरी ने 99 और मैक्ग्रा ने 61 रन बनाए। इन दोनों बल्लेबाजों की इस साझेदारी ने टीम को संभाला और एक बड़ा स्कोर खड़ा किया। इंग्लैंड की लॉरेन फाइलर ने पेरी को शतक लगाने से रोका, वहीं सोफी एकलस्टोन ने मैक्ग्रा ने 61 रन पर आउट किया। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया का कोई भी बल्लेबाज कुछ खास न कर सका। ऑस्ट्रेलियाई टीम अब दूसरे दिन एक बड़े स्कोर की तलाश में होगी।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments