Home Business EPFO के दायरे में आए 12.94 लाख नए लोग, रोजगार को लेकर इससे क्या मिलते हैं संकेत?

EPFO के दायरे में आए 12.94 लाख नए लोग, रोजगार को लेकर इससे क्या मिलते हैं संकेत?

0
EPFO के दायरे में आए 12.94 लाख नए लोग, रोजगार को लेकर इससे क्या मिलते हैं संकेत?

[ad_1]

हाइलाइट्स

अक्टूबर में ईपीएफओ से 1.91 लाख महिलाएं पहली बार जुड़ीं.
इस महीने में ईपीएफओ से जुड़ी कुल महिलाओं की संख्या 2.63 लाख रही.
ईपीएफओ दुनिया के सबसे बड़े सामाजिक सुरक्षा संगठनों में से एक है.

नई दिल्ली. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने अक्टूबर में 12.94 लाख नए अंशधारक को अपने साथ जोड़ा है. श्रम मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी. मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि करीब 2,282 नए प्रतिष्ठानों ने पहली बार कर्मचारी भविष्य निधि एवं विविध प्रावधान अधिनयम, 1952 का अनुपालन शुरू किया है और वे अपने कर्मचारियों को सामाजिक सुरक्षा उपलब्ध करा रहे हैं. आम भाषा में कहें तो यहां लोग पहले से नौकरी कर रहे थे लेकिन अब पहली बार ईपीएफओ के दायरे में आएंगे.

पेरोल आंकड़ों की अगर सालाना आधार पर तुलना की जाए तो अक्टूबर 2021 के मुकाबले इस बार अंशधारकों की संख्या में शुद्ध रूप से 21,026 का इजाफा हुआ है. ईपीएफओ के अस्थायी पेरोल आंकड़ों के अनुसार, अक्टूबर के दौरान कुल 12.94 लाख अंशधारक जोड़े गए हैं. इनमें से 7.28 लाख नए सदस्य पहली बार ईपीएफओ के सामाजिक सुरक्षा दायरे में आए हैं. नए अंशधारकों में सबसे ज्यादा 2.19 लाख सदस्य 18 से 21 साल की आयु वर्ग के हैं. वहीं 22 से 25 साल की आयु के 1.97 लाख नए अंशधारक जोड़े गए हैं. इस तरह कुल नए अंशधारकों में से 57.25 प्रतिशत 18-25 आयु वर्ग के हैं.

ये भी पढ़ें- कब मिलती है ग्रेच्‍युटी, जल्‍दी नौकरी छोड़ने से क्‍या होगा नुकसान और कितनी मिलती है राशि?

5.66 लाख लोग दोबारा जुड़े
इस महीने में 5.66 लाख अंशधारक ऐसे भी जुड़े जो पहले ईपीएफओ के सदस्य थे लेकिन फिर उन्होंने नौकरी छोड़ी और दोबारा नौकरी जॉइन कर फिर ईपीएफओ में शामिल हो गए. अक्टूबर, 2022 में ईपीएफओ से शुद्ध रूप से 2.63 लाख महिला सदस्य भी जुड़ीं. इनमें से 1.91 लाख महिलाएं पहली बार ईपीएफओ से जुड़ी हैं. राज्यवार देखा जाए, तो माह-दर-माह आधार पर केरल, मध्य प्रदेश और झारखंड में ईपीएफओ अंशधारक शुद्ध रूप से बढ़े हैं.

रोजगार के लिए क्या संकेत
ईपीएफओ से पहली बार जुड़ने वाले अंशधारक 2 बातों का संकेत देते हैं. पहला यह कि वे रोजगार में पहले से थे लेकिन उनकी कंपनी अब ईपीएफओ के दायरे में आई है. इससे पता चलता है कंपनियों का काम बढ़ा है और उन्हें अधिक लोग हायर करने पड़े हैं. बता दें कि एक कंपनी ईपीएफओ के दायरे में तभी आती है जब उसके पास 20 से अधिर कर्मचारी हों. दूसरा, इससे आपको रोजगार का भी अनुमान लगता है. संभव है कि जो लोग पहली बार ईपीएफओ से जुड़ें उन्होंने नौकरी भी पहली बार ही शुरू की है. इसलिए यह रोजगार के घटने या बढ़ने के सूचक के रूप में भी देखा जाता है.

Tags: Business news, Epfo, EPFO subscribers, EPFO website

[ad_2]

Source link