Tuesday, February 4, 2025
Google search engine
HomeBusinessEPS Pension: यदि मान ली गई ये मांग तो सब्सक्राइबर्स की होगी...

EPS Pension: यदि मान ली गई ये मांग तो सब्सक्राइबर्स की होगी पौ-बारह, बढ़ जाएगी पेंशन


हाइलाइट्स

संघर्ष समिति ने न्यूनतम पेंशन बढ़ाने की घोषणा के लिए 15 दिन का समय दिया.
अगर मांगें नहीं मानी गई तो देशव्यापी आंदोलन की चेतावनी दी गई है.
समिति ने कहा है कि वे सड़क जाम और आमरण अनशन जैसे कदम उठाएंगे.

नई दिल्ली.  ऐसे नौकरीपेशा लोग जिनकी सैलरी से ईपीएफ कटता है उनके लिए बड़ी अपडेट है. ‘ईपीएस-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति’ ने न्यूनतम मासिक पेंशन को बढ़ाने के लिए लेबर म‍िन‍िस्‍ट्री को 15 दिन का समय दिया है. काफी दिन से इसे बढ़ाने की मांग चल रही थी. समिति ने न्यूनतम पेंशन को 1,000 रुपये से बढ़ाकर 7,500 रुपये करने की मांग की है.

समिति ने इस संबंध में एक नोटिस देकर कहा है कि अगर ऐसा नहीं किया गया तो देशव्यापी आंदोलन क‍िया जाएगा. संघर्ष समिति ने केंद्रीय श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव को इस संबंध में पत्र लिखकर कहा है कि पेंशनर्स की पेंशन राशि बहुत कम है. इसके अलावा चिकित्सा सुविधाएं भी सीमित हैं. इस कारण पेंशनर्स की मृत्यु दर बढ़ रही है.

ये भी पढ़ें- कर्जधारकों को झटका! बैंक बिना ग्राहक को बताए बढ़ा सकते हैं लोन की ब्‍याज दर, जानें क्‍या है कोर्ट का फैसला

क्या है चेतावनी
पत्र में कहा गया है कि अगर पेंशन राशि में 15 दिन के अंदर बढ़ोतरी की घोषणा नहीं की गई तो देश भर में आंदोलन किया जाएगा. जिसमें रेल और सड़क परिवहन को ठप किया जाएगा. इसके अलावा सामूहिक आमरण अनशन जैसे प्रदर्शन की भी चेतावनी दी गई है. समिति वास्तविक वेतन पर पेंशन भुगतान और नियमित अंतराल पर महंगाई भत्ता भी घोषित करने की भी मांग कर रही है. इसके लिए समिति ने उच्चतम न्यायालय के चार अक्टूबर, 2016 और चार नवंबर, 2022 के फैसलों का हवाला दिया है.

क्या है ईपीएस-95
ईपीएस-95 की शुरुआत 1995 में हुई थी. इसे EPFO संचालित करता है. इसके तहत छह करोड़ से अधिक अंशधारक और 75 लाख पेंशनभोगी लाभार्थी हैं. इस स्कीम के कई फायदे हैं. एक तो इसमें 1000 रुपये की न्यूतम पेंशन निश्चित हैं. इसके अलावा अगर काम के दौरान खाताधारक की मौत होती है तो उसके पति/पत्नी को ये पेंशन मिलेगी. अगर किसी पेंशनधारक की मौत हो जाती है तो उसके जीवनसाथी को मूल पेंशन का 50 फीसदी मिलता रहेगा. इसके अलावा उनके बच्चे भी इसमें सुरक्षित रहते हैं. खाताधारक की मृत्यु के पश्चचात जो पेंशन उनके जीवन साथी को मिल रही है उसका 25 फीसदी बच्चों को मिलेगा. ये केवल 2 बच्चों तक ही सीमित है. हालांकि, इस योजना में बच्चों को पेंशन 25 साल की उम्र तक मिलती है.

Tags: Business news, Epfo, EPFO account, EPFO subscribers, Pension scheme



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments