ऐप पर पढ़ें
यूरोपियन चैंपियनशिप 2024 यानी Euro 2024 के लिए अब तक जिन टीमों ने क्वॉलिफाई किया है, उनके बारे में जान लीजिए। यूरोपियन चैंपियनशिप 14 जून से 14 जुलाई तक जर्मनी में आयोजित की जाएगी। टूर्नामेंट के लिए क्वॉलिफाई करने वाली टीमों में इंग्लैंड का नाम भी शामिल हो गया है। अब तक 9 टीमों ने इस टूर्नामेंट के लिए क्वॉलिफाई कर लिया है। इनमें जर्मनी ने मेजबान के तौर पर जगह बनाई है, जबकि अन्य टीमें रैंकिंग और अलग-अलग टूर्नामेंट और मुकाबले खेलकर यहां पहुंची हैं।
जर्मनी ने मेजबान के रूप में क्वॉलिफाई किया है, जो 1972, 1980 और 1996 में तीन बार खिताब जीत चुकी है। बेल्जियम की टीम भी यूरो 2024 क्वॉलिफाई करने में सफल रही है, जिसने 13 अक्टूबर को प्रवेश सुनिश्चित किया था। टीम का बेस्ट प्रदर्शन 1980 में आया था, जब टीम उपविजेता रही थी। फ्रांस ने भी उसी दिन क्वॉलिफाई किया था। ये टीम 1984 और 2000 की चैंपियन है। पुर्तगाल की टीम ने भी 13 अक्टूबर को यूरो कप के लिए क्वॉलिफाई किया, जो 2016 में खिताब जीतने में सफल हुई थी।
PCB ने ICC से की भारत की शिकायत, पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने अपने बोर्ड से की बगावत
स्कॉटलैंड की टीम ने दो दिन बार इस टूर्नामेंट में जगह बनाई। ये टीम 1992, 1996 और 2020 में ग्रुप स्टेज तक पहुंचने में सफल हुई थी। स्पेन की टीम ने भी उसी दिन क्वॉलिफाई किया, जो 1964, 2008 और 2012 में खिताब जीत चुकी है। टर्की की टीम जो 2008 में सेमीफाइनल खेली थी, वह भी यूरो कप के लिए क्वॉलिफाई कर चुकी है। ऑस्ट्रिया की टीम भी क्वॉलिफाई कर चुकी है। 2020 में ये टीम राउंड 16 में पहुंची थी। इंग्लैंड की टीम 2020 की उपविजेता है और इस टीम ने 17 अक्टूबर को यूरो 2024 के लिए क्वॉलिफाई किया है। ये टीम 10 बार इस टूर्नामेंट में पहले खेल चुकी है।