Home Entertainment Exclusive: भगवा बिकिनी विवाद पर इस भोजपुरी एक्ट्रेस ने दिया बवाल जवाब, कहा- अब बुर्खा पहनकर नाचें…?

Exclusive: भगवा बिकिनी विवाद पर इस भोजपुरी एक्ट्रेस ने दिया बवाल जवाब, कहा- अब बुर्खा पहनकर नाचें…?

0
Exclusive: भगवा बिकिनी विवाद पर इस भोजपुरी एक्ट्रेस ने दिया बवाल जवाब, कहा- अब बुर्खा पहनकर नाचें…?

[ad_1]

शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) के पहले गाने ‘बेशर्म रंग’ (Besharam Rang) पर काफी विवाद रहा है. अब केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) की ओर से निर्देश दिए गए कि इस गाने से कुछ सीन्स को काटे जाएं. इसी बीच अब इस पूरे विवाद को लेकर भोजपुरी एक्ट्रेस यामिनी सिंह (Bhojpuri Actress Yamini Singh) ने समाज और उनकी सोच पर निशाना साधा है. आपको बता दें कि अपनी पहली ही फिल्म में एक्ट्रेस ने मोनोकिनी में शॉट दिए थे. ‘बेशर्म रंग’ के विवाद को लेकर एक्ट्रेस ने कहा कि कोई बुर्खे में तो नाचेगा नहीं और अगर हीरो शर्टलेस शॉट दे तो ठीक था और किसी हीरोइन का क्लीवेज दिख जाए तो सभी को दिक्कत हो जाती है.

‘बेशर्म रंग’ के भगवा बिकिनी विवाद को लेकर यामिनी सिंह (Yamini Singh on Bhagwa Bikini Controversy) ने कहा, ‘हमारा समाज एक कलाकार को बांधने की कोशिश करता है. मतलब वो हर चीज पर बापबंदी लगाते हैं कि ये मत पहनो, वो मत करो. सरकार को भी कुछ चीजें तब करनी पड़ती है जब लोगों का उन पर ज्यादा दबाव बनने लगता है. लेकिन मेरा लोगों से यही है एक प्वॉइंट कि दीपिका ने बिकिनी पहनी तो क्या प्रॉब्लम है. बिकिनी तो कपड़े ही है ना. क्या हमारा देश आजाद हो गया है? या फिर आजादी को मनाना छोड़ दें. ऐसा तो नहीं है ना कि दीपिका ने कुछ नहीं पहना था या फिर ऐसा भी नहीं था कि उनका शरीर ऐसा था कि बिकिनी में वो भद्दी लग रही थीं. वो बहुत ही ब्यूटीफुल लग रही थीं. उतना सा सीन कट कर देने से और विवाद करने से मेकर्स कोई फर्क नहीं पड़ेगा बल्कि लोग ये सोचेंगे कि इसे लेकर विवाद हो रहा है तो जरा देखें इसमें क्या है. ऐसे में फिल्म और गाने की पब्लिसिटी अपने आप हो रही है.’

एक्ट्रेस ने अपना उदाहरण देते हुए कहा, ‘मैंने ‘हसीना’ और ‘तेल’ जैसे म्यूजिक वीडियोज में काम किया. इसमें मेरा क्लीवेज दिख रहा था. लोगों ने इस पर आपत्ति जताई और इस पर लोगों के काफी गंदे और भद्दे कमेंट्स देखने के लिए मिले हैं.’ लोगों से मिले भद्दे कमेंट्स पर यामिनी कहती हैं, ‘अरे भई मैं बुर्खा पहनकर तो नहीं ना नाचूंगी. एक हीरो शर्टलेस डांस कर सकता है मगर एक हीरोइन का जरा सा क्लीवेज दिख जाए तो बुरा क्यों?. हर पाबंदी एक औरत पर ही क्यों. जो लोग कहते हैं ना कि इज्जत बचा कर रखो. अगर मेरा क्लीवेज दिख जाए बिकिनी पहन लें तो मेरी इज्जत चली गई. अरे भाई मैं पूछती हूं मेरी ऐसी इज्जत रखी किसने है. मैंने तो नहीं तय कि इससे मेरी इज्जत तय हो. हमारी सोसाइटी में ऐसा है कि किसी लड़की का दुष्कर्म हो गया या किसी ने छू दिया तो इज्जत चली गई. मेरी चीजों को तय करने वाले दूसरे कौन होते हैं? अगर मैंने या किसी ने भी बिकिनी पहन लिया तो इज्जत नहीं चली गई बल्कि मैं बहुत ही हॉट लगूंगी.’

50 लाख या 1 करोड़ दे तो बिकिनी शॉट्स देती हूं- यामिनी सिंह
इस इंटरव्यू के दौरान यामिनी सिंह से पूछा गया कि क्या वो बिकिनी शॉट देंगे तो उन्होंने कहा, ‘मैं नहीं दूंगी. मुझे ये सब नहीं करना है. हां, मैं तब करूंगी जब मुझे इस शॉट के लिए 50 लाख या 1 करोड़ मिलेंगे. मैं इतना ज्यादा रिवीलिंग शॉट नहीं करूंगी पर मेरी बॉडी पर जो ठीक लगेगा वो करूंगी, जो सिचुएशन को शूट करेगा वो करूंगी.’ पैसे लेकर बिकिनी शॉट देने के सवाल पर एक्ट्रेस ने कहा, ‘मुझे पता है यहां कोई 50 लाख या 1 करोड़ नहीं देगा. क्योंकि, जब 10 लाख देने में लोगों की हालत खराब हो जाती है तो वो 50 लाख या एक करोड़ कहां से देंगे. मुझे करना भी नहीं. मैंने फिल्म ‘लल्लू की लैला’ में मोनोकिनी में शॉट दिया है. एंट्री ही मोनोकिनी में होती है. मुझे उस दौरान बिकिनी पहनने के लिए कहा गया था पर मैंने मना कर दिया था कि मुझे जितना मिला है उसके हिसाब से ये ही ठीक है.’

Tags: Bhojpuri, Yamini Singh

[ad_2]

Source link