Friday, April 4, 2025
Google search engine
HomeNationalExclusive: योगी आदित्यनाथ बोले- यूपी को एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने...

Exclusive: योगी आदित्यनाथ बोले- यूपी को एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का टारगेट


Image Source : INDIA TV
योगी आदित्यनाथ

लखनऊ: 10 मार्च 2022 को बीजेपी की ऐतिहासिक जीत के 694 दिन बाद आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ आज पहली बार इंडिया टीवी के मंच पर आए हैं। बता दें कि यूपी आज खबरों में बना हुआ है। यहां G-20 की बैठक होने वाली है, इनवेस्टर समिट होने वाली है, साथ ही यूपी समाजवादी पार्टी के रामचरित मानस पर दिए गए बयानों से भी एक बहस खड़ी हुई है। इन सभी मुद्दों पर पहली बार योगी आदित्यनाथ आज इंडिया टीवी पर बोल रहे हैं।

 

Latest Uttar Pradesh News

Live updates :Yogi Adityanath Exclusive Interview

Refresh


  • 8:27 PM (IST)
    Posted by Swayam Prakash

    सीएम योगी बोले- पहले यूपी में माफिया पैरलल सरकार चलाते थे

    इंडिया टीवी से खास बातचीत में सीएम योगी ने कहा कि अराजकता फैलाने और दंगा करने की किसी को छूट नहीं दे सकता। यूपी में अब हिंदू और मुसलमान में भेदभाव नहीं होता। सीएम योगी ने कहा कि पहले यूपी में माफिया पैरलल सरकार चलाते थे। उन्होंने कहा कि मुख्तार हत्या पर हत्या करता गया, लेकिन शिकंजा क्यों नहीं कसा गया। इसका मतलब है कि उसे कहीं ना कहीं संरक्षण तो रहा ही होगा। सीएम योगी ने कहा कि हमारा एजेंडा क्या होना चाहिए इन माफियाओं को बचाना या यूपी की जनता के लिए कुछ करने का होना चाहिए। पिछली सरकारों का एजेंडा विकास होता, यूपी की जनता होती तो मुख्तार-अतीक जैसे माफिया नहीं पैदा होते।