Psychology of Brutality: देशभर में सनसनी फैलाने वाले श्रद्धा मर्डर केस (Shraddha Murder Case) के बाद देश के अलग-अलग हिस्सों से करीब-करीब वैसे ही कई मामले सामने आ चुके हैं. हाल में निक्की यादव मर्डर (Nikki Yadav Murder Case) केस में भी आरोपी ने बेरहमी से अपनी प्रेमिका की हत्या को अंजाम दिया था. अब छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में पुलिस ने सती साहू नाम की एक महिला की हत्या के बाद उसके शव के पांच टुकड़े कर पानी की टंकी में छुपाने के आरोप में उसके पति पवन सिंह ठाकुर को गिरफ्तार किया है. दोनों का 10 साल पहले प्रेम विवाह हुआ था. उनके दो बच्चे भी हैं. ठाकुर पर नकली नोट छापने का आरोप भी है.
ज्यादातर ऐसी जघन्य हत्याओं के मामलों में एक समानता दिखती है. इनमें पहले एक लड़का और लड़की को प्यार हुआ. फिर प्रेमी या पति ने महिला की हत्या कर दी. सवाल ये उठता है कि कैसे कोई व्यक्ति उसी की हत्या कर सकता है, जिससे वो बेहद प्यार करता हो. इसको लेकर दुनियाभर में कई शोध व अध्ययन हुए हैं. साथ ही हमने कुछ मनोचिकित्सकों से भी इस बारे में जानने की कोशिश की. आइए समझते हैं कि इस तरह की जघन्य हत्याओं के पीछे का विज्ञान क्या है?
दो लोगों के बीच आपस में कैसे हो जाता है प्रेम?
हत्या के पीछे का विज्ञान जानने से पहले समझते हैं कि दो लोगों के बीच प्रेम होने के पीछे का विज्ञान क्या है? जर्नल ऑफ कंपेरेटिव न्यूरोलॉजी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, दो लोगों में प्रेम दिमाग में बनने वाले खास रसायनों के कारण होता है. दो प्रेम करने वाले लोगों के दिमाग में खास केमिकल रिएक्शन होता है. इससे धीरे-धीरे दोनों एकदूसरे के बारे में हर समय सोचने लगते हैं. यही नहीं, एकदूसरे के अलावा उन्हें आसपास के बाकी लोग कम अच्छे लगने लगते हैं. आर्काइव ऑफ सेक्सुअल बिहेवियर जर्नल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, दो लोग शरीर में डोपामाइन के ज्यादा बनने के कारण सिर्फ एकदूसरे के बारे में सोचते हैं.
दिमाग में बनने वाले खास रसायनों के कारण दो लोगों के बीच प्रेम होता है.
क्या एकदूसरे के बारे में सोचने को करता है मजबूर?
आर्काइव ऑफ सेक्सुअल बिहेवियर जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक, डोपामाइन दिमाग को लगातार एक ही व्यक्ति और दिशा में सोचने को मजबूर करता है. इसी केमिकल की वजह से दोनों प्रेमी एकदूसरे के अलावा बाकी सभी लोगों को गलत ठहराने लगते हैं. अमूमन दो प्रेमी बाकी लोगों से भी ज्यादातर समय अपने पार्टनर की बातें करना पसंद करते हैं. जर्नल ऑफ पर्सनैलिटी एंड सोशल साइकोलॉजी की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रेम करने वालों के शरीर में सेंट्रल नोरेपाइनफ्रिन केमिकल का स्राव होने की वजह से उनकी एकदूसरे से जुड़ी यादें रिपीट होती रहती हैं.
ये भी पढ़ें – Holi Special: सेहत और पर्यावरण के लिए फायदेमंद है होली, बस अपनाने होंगे कुछ खास उपाय
किस वजह से प्रेमी एकदूसरे को देने लगते हैं धोखा?
प्रेम में पड़े दोनों लोगों की एकदूसरे से उम्मीदों का स्तर भी सामान्य से ज्यादा होता है. ऐसे में दोनों के बीच छोटी-छोटी बातों पर झगड़ा होने लगता है. दरअसल, वे अपने प्रेमी की छोटी सी गलती को भी अनदेखा नहीं कर पाते हैं. शोध के मुताबिक, डोपामाइन उत्सर्जित करने वाले न्यूरॉन्स का सामान्य से ज्यादा सक्रिय होना इसकी वजह है. न्यूरॉन्स के ज्यादा सक्रिय होने से प्रेमी के दिमाग का एक हिस्सा बताता है कि उसका पार्टनर अच्छा इंसान नहीं है. ऐसे में वह किसी तीसरे व्यक्ति की तरफ आकर्षित होना शुरू हो जाता है.

दुनियाभर में ऐसी हत्याओं के पीछे के विज्ञान पर काफी शोध व अध्ययन किए गए हैं.
कोई तीसरा दो प्रेमियों के बीच कैसे आ जाता है?
तीसरे व्यक्ति की तरफ आकर्षित व्यक्ति को उसके मौजूदा या पुराने पार्टनर की कोई भी अच्छाई नजर नहीं आती. वह नए साथी के बारे में ही बातें करना पसंद करता है. नए प्रेमी को पाने की चाहत या केवल उसके बारे में सोचने को मनोविज्ञान में ऑब्सेसिव बिहेवियर कहा जाता है. साइकोफिजियोलॉजी जर्नल की एक अध्ययन रिपोर्ट के मुताबिक, दिमाग में सेरोटोनिन हार्मोन के स्तर में कमी आने से ऑब्सेसिव बिहेवियर की समस्या होती है. ये ऑब्सेसिव कंपल्सिव डिस्ऑर्डर नाम की दिमागी बीमारी है.
ये भी पढ़ें – प्लेन में बोर्डिंग कभी पीछे से क्यों नहीं होती, क्या बिगड़ सकता है विमान का संतुलन?
क्यों पति या प्रेमी कर देते हैं पार्टनर की हत्या?
दो प्रेमियों का अलग होना या किसी तीसरे की तरफ आकर्षित होना सामान्य बात है तो मसला हत्या के स्तर तक कैसे पहुंच जाता है. मनोचिकित्सक डॉ. विपुल त्यागी का कहना है कि किसी प्रेमी के प्रेमिका या पति के पत्नी की हत्या करने की कई वजह हो सकती हैं. इसे किसी एक केमिकल के ज्यादा रिसाव से होने वाली प्रतिक्रिया के तौर पर सीमित करना गलत है. इसकी एक वजह हाइपर एंजायटी हो सकती है. कई बार ईर्ष्या, विवाहेत्तर संबंधों में पत्नी को नई प्रेमिका के बारे में पता लगने का डर जैसे परिस्थितिजन्य कारण भी हो सकते हैं. कई बार किसी दूसरे व्यक्ति से संबंधों का शक भी हत्या का कारण बन सकता है. हर मामले में हत्या के कारण अलग हो सकते हैं. लिहाजा, पार्टनर में ऐसा कोई भी लक्षण नजर आने पर सतर्क हो जाना चाहिए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Chhattisgarh news, Crime against women, Love, Research, Study, Wife murder case
FIRST PUBLISHED : March 07, 2023, 13:34 IST