विशाल भटनागर/मेरठ. बरसात के मौसम के बाद जिस तरीके से बीमारियां उत्पन्न होती हैं. उससे हर कोई पीड़ित नजर आता है. मेरण में इन दिनों आंखों में इंफेक्शन के मरीज बढ़ रहे हैं, बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक इससे पीड़ित हैं. सभी उपचार कराने के लिए नेत्र विशेषज्ञों के पास पहुंच रहे हैं. लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज के नेत्र रोग विभाग में प्रतिदिन 300 मरीज अपना उपचार कराने के लिए पहुंचते हैं, लेकिन इंफेक्शन बढ़ने के बाद यह संख्या 450 पार हो गई है.
लोकल 18 से खास बातचीत करते हुए मेरठ मेडिकल कॉलेज में कार्यरत नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि बरसात के बाद इस तरह की समस्याएं आंखों में देखने को मिलती है. ऐसे में अगर किसी व्यक्ति की आंखों में लालपन हो रहा हो या फिर दर्द चुभन जैसी समस्या हो तो वह बिल्कुल भी लापरवाही ना बरते. तुरंत आंखों के एक्सपर्ट को दिखा कर अपना ट्रीटमेंट शुरू करा ले. जिससे इस समस्या का समाधान जल्द हो जाए.
खुद विशेषज्ञ बनने से बढ़ सकती है परेशानी
डॉक्टर लोकेश कहते हैं अगर समय से एक्सपर्ट को दिखाते हुए आंखों के इंफेक्शन का उपचार कराया जाए तो 10 से 15 दिन में इससे राहत मिल जाती है. लेकिन खुद से एक्सपर्ट बनते हुए आप मेडिकल स्टोर से दवाई खरीद कर उपचार कर रहे हैं, तो यह आपकी आंखों के लिए घातक साबित हो सकता है. इसीलिए बिल्कुल भी खुद डॉक्टर ना बने, बल्कि डॉक्टर को दिखाकर ही अपनी आंखों का इलाज कराएं.
इन बातों का रखें ध्यान
आप अपनी आंखों को स्वच्छ रखना चाहते हैं, तो उसके लिए सावधानी बरतनी होगी. इसके लिए आप बाहर किसी कार्य से गए हुए हैं अपनी आंखों को बिल्कुल भी हाथ ना लगाएं, घर पर जाकर अच्छे से हाथों को धोए और अगर आपकी आंखों में भी लालपन दिखाई दे रहा है तो तुरंत स्वच्छ जल से धोएं और उसके लिए स्वच्छ तौलिए का उपयोग करें.
.
Tags: Eyes, Health News, Latest hindi news, Local18, Meerut news, UP news
FIRST PUBLISHED : July 24, 2023, 16:08 IST