Monday, December 23, 2024
Google search engine
HomeLife StyleFace Pack: चेहरे से टैन हटाता है ये घरेलू स्क्रब, खोई चमक...

Face Pack: चेहरे से टैन हटाता है ये घरेलू स्क्रब, खोई चमक आएगी वापस


ऐप पर पढ़ें

हर मौसम में चेहरे का खास ख्याल रखना जरूरी है। रोजाना बाहर जाने वाले लोगों को स्किन का खास ख्याल रखना चाहिए। अगर सही देखभाल ना मिले तो स्किन टैनिंग, पिंपल चेहरे में दाग, धब्बे और कालापन होने की समस्या होती है। ऐसे में स्क्रब करके स्किन की कुछ समस्याओं को दूर किया जा सकता है। आप घर पर एक स्क्रब फेस पैक तैयार कर सकते हैं। ये नेचुरल तरीके से बनाया जाता है। यह पूरी तरह से सुरक्षित होता है। यहां जानिए कैसे बनाएं फेस पैक और इसे कैसे यूज करें। 

स्‍क्रब का इस्‍तेमाल चेहरे पर लाएगा चमक

फेस पैक बनाने के लिए क्या चाहिए…

एक चम्मच चावल का आटा

एक चम्मच जंगली हल्दी पाउडर 

2 चम्मच शहद

कैसे बनाएं फेस पैक

फेस पैक बनाने के लिए सभी चीजों को अच्छी तरह से मिक्स करें और एक स्मूद पेस्ट बना लें। फिर इस पैक को चेहरे पर लगाएं।

कैसे इस्तेमाल करें फेस पैक

फेस पैक को अपने हाथों और पैरों पर लगाएं। फिर इसे 20 मिनट के लिए छोड़ दें। अब थोड़ा पानी लें और धीरे-धीरे रगड़ें। धीरे-धीरे पानी की मदद से इसे पैक को हटा दें। धोने के बाद खूब सारा मॉइश्चराइजर लगाएं

कौन लगा सकता है ये फेस पैक 

यह मास्क सभी तरह की स्किन के लिए अच्छा  है। बस एक्टिव मुंहासे होने पर इसे ना लगाएं।

क्या है फेस पैक के फायदे

1) एक्सफोलिएशन करने से स्किन को खूब फायदे मिलते हैं। चावल के आटे से बना ये फेस पैक स्किन को साफ करेगा।

2) इस फेस पैक को लगाने से चेहरे की चमक बढ़ाती है।

3) टैन हटाने के लिए ये फेस पैक मददगार है।

4) पैक बनाने में शहद का इस्तेमाल किया जाता है, ऐसे में ये स्किन को मुलायम बनाता है।

Skin Care Tips: स्किन को साफ रखने के लिए इन बातों का रखें ख्याल, हमेशा खिला रहेगा चेहरा



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments