Thursday, April 17, 2025
Google search engine
HomeTech & GadgetFake तो नहीं है आपका महंगा स्मार्टफोन, इस तरह करें असली नकली...

Fake तो नहीं है आपका महंगा स्मार्टफोन, इस तरह करें असली नकली की पहचान – India TV Hindi


Image Source : फाइल फोटो
कुछ बातों का ध्यान रखें तो आप आसानी से फेक फोन को पहचान सकते हैं।

आज के दौर में स्मार्टफोन के बहुत ही जरूरी गैजेट बन चुका है। डेली रूटीन के साथ साथ कई सारे ऑफिस वर्क अब इस छोटे डिवाइस से जुड़ चुके हैं। अगर हमारा फोन हमारे पास न हो या फिर यह खराब जाए तो कई जरूरी काम रुक जाते हैं। लोगों में स्मार्टफोन लेने को लेकर एक जबरदस्त क्रेज देखने को मिलता है। हर कोई अच्छे अच्छे फीचर्स वाला फोन लेना चाहता है। टेक्नोलॉजी में लोग इस कदर खो चुके हैं कई बार जल्दबाजी में बड़ी गलती भी कर बैठते हैं। नया फोन लेते समय की गई लापरवाही हमारा बड़ा नुकसान करा सकती है।

दरअसल जब से इंटरनेट और स्मार्टफोन का इस्तेमाल बढ़ा है तब से फ्रॉड और स्कैम के मामले भी तेजी से बढ़े हैं। फ्रॉड और स्कैम अब सिर्फ ऑनलाइन तक सीमित नहीं रहा है। पिछले कुछ समय में फेक फोन के मामले भी तेजी से सामने आए हैं। इसलिए अगर आप एक नया फोन लेने जा रहे हैं तो आपको कुछ बातों को लेकर बेहद सावधान रहने की जरूरत है। आइए आपको बताते हैं कि आप कैसे किसी फोन के असली और नकली यानी फेक फोन की पहचान कर सकते हैं।

  1. सबसे पहले आप अपने मोबाइल फोन या फिर कंप्यूटर पर सर्च करें।
  2. अपने मोबाइल के गूगल ब्राउजर में या फिर लैपटॉप में  ceir.gov.in/Device/CeirIMEIVerification.jsp की वेबसाइट पर जाएं।
  3. अब यहां पर अपना मोबाइल नंबर फिल करें। 
  4. अब आपको मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी सेंड किया जाएगा। 
  5. ओटीपी को फिल करके वेरिफिकेशन की प्रक्रिया को पूरी करें। 
  6. अब आप अपना IMEI Number फिल करें। 
  7. अगर यहां पर आपका IMEI Number  ब्लॉक दिखाता है या फिर कुछ भी शो नहीं होता तो आप समझ सकते हैं कि फोन फेक है। 

मैसेज से भी कर सकते हैं पहचान

आप अपने फोन के असली और नकली होने की पहचान मैसेज के जरिए भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको मैसेज बॉक्स पर जाना होगा। यहां पर आपको KYM लिखना होगा। अब स्पेस देकर 15 डिजिट का IMEI Number लिखें। अब इस मैसेज को 14422 पर सेंड कर दें। अब आपको उस IMEI Number नंबर की डिटेल मिल जाएगी। 

ऐप से चेक करें नकली फोन

  1. अपने मोबाइल पर गूगल प्ले स्टोर पर जाकर KYM – Know Your Mobile ऐप को इंस्टॉल करें।
  2. ऐप को ओपन करने पर नए पोज पर 15 डिजिट का आईएमईआई नंबर फिल करने के लिए कहा जाएगा। 
  3. जैसे ही आप सबमिट का बटन क्लिक करेंग आपको उस मोबाइल के ब्रैंड, मॉडल नंबर और दूसरी कई सारी डिटेल्स सामने आ जाएंगी। 
  4. अगर आपको उस आईएमआई नंबर की डिटेल नहीं आती तो समझ जाइए कि आपका मोबाइल ब्लॉक होगा।

यह भी पढ़ें- Jio vs Airtel: इन प्लान्स में सिर्फ 1 रुपये का है अंतर, लेकिन फायदे की लिस्ट है बहुत लंबी, चूके तो हो जाएगा नुकसान





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments