
[ad_1]
UP News: उत्तर प्रदेश के बरेली से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पाकिस्तानी महिला ने फर्जी दस्तावेजों के जरिए भारतीय पहचान पत्र और राशन कार्ड बनवाकर सरकारी सुविधाओं का लाभ उठाया. यह महिला दीर्घकालिक वीजा पर भारत में रह रही थी.
ये है पूरा मामला
पूरा मामला शहर के बारादरी थाना क्षेत्र के सूफी टोला इलाके का है. यहां रह रही फरहत सुल्ताना नाम की पाकिस्तानी महिला ने खुद को परिवार की मुखिया बताते हुए भारतीय राशन कार्ड बनवाया. यही नहीं, उसने आधार कार्ड भी बनवा लिया और वर्षों से राशन लेती रही.
ऐसे खुली पोल
एसएसपी के निर्देश पर चल रहे ‘ऑपरेशन खोज’ के तहत जब दरोगा सौरभ तोमर इलाके में अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों की जांच कर रहे थे, तभी उन्हें फरहत सुल्ताना के बारे में जानकारी मिली. जांच में सामने आया कि फरहत पाकिस्तान की नागरिक है और दीर्घकालिक वीजा पर भारत में रह रही है. उसने सूफी टोला निवासी शाहिद खलील से शादी की है.
धोखाधड़ी कर हासिल किया आधार कार्ड
दरोगा की रिपोर्ट के अनुसार, फरहत ने धोखाधड़ी कर पहले आधार कार्ड बनवाया और फिर राशन कार्ड भी हासिल कर लिया. जबकि भारतीय कानूनों के अनुसार, किसी विदेशी नागरिक को तब तक ये दस्तावेज नहीं दिए जा सकते जब तक उसे भारत की नागरिकता प्राप्त न हो.
रखी जाएगी कड़ी नजर
फिलहाल, पुलिस ने फरहत सुल्ताना के खिलाफ धोखाधड़ी, जालसाजी और आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. महिला की गतिविधियों पर निगरानी रखी जा रही है. इसके अलावा यह भी जांच की जा रही है कि उसके फर्जी दस्तावेज किसने और कैसे बनाए. संबंधित अधिकारियों और दलालों की भूमिका की भी पड़ताल शुरू कर दी गई है.
पुलिस अधिकारियों ने कही ये बात
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यदि जांच में कोई और नाम सामने आते हैं तो उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी. यह मामला प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों के लिए एक गंभीर चेतावनी है कि किस तरह से विदेशी नागरिक फर्जी दस्तावेजों के जरिए देश की व्यवस्था में सेंध लगा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: UP News: अहमदाबाद विमान हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जताया शोक, कहा- बेहद हृदयविदारक घटना
यह भी पढ़ें: Uttar Pradesh : हाथ में बेटे का कटा सिर लेकर रोती रही मां, भावुक कर देगी वजह!
[ad_2]
Source link