Home Life Style Famous Burger: ऋषिकेश की इस दुकान पर बर्गर के लिए लगती है लाइन

Famous Burger: ऋषिकेश की इस दुकान पर बर्गर के लिए लगती है लाइन

0
Famous Burger: ऋषिकेश की इस दुकान पर बर्गर के लिए लगती है लाइन

[ad_1]

ईशा बिरोरिया/ऋषिकेश: देवभूमि उत्तराखंड में स्थित ऋषिकेश योगा कैपिटल के नाम से लोगों के बीच काफी मशहूर है. हर साल हजारों की संख्या में लोग यहां घूमने आते हैं. घूमने आने वाले सभी पर्यटकों को यहां का खानपान भी काफी पसंद आता है. वैसे तो ऋषिकेश में कई सारी चीजें काफी मशहूर है जैसे गोलगप्पे समोसे छोले भटूरे इत्यादि. लेकिन हम आपको बताने जा रहें है बर्गर की एक ऐसी दुकान के बारे में जहां का बर्गर खाने के लिए लोगों की लाइन लगी रहती है.

18 साल से बर्गर के लिए है मशहूर

ऋषिकेश के रेलवे रोड पर अंबेडकर चौक स्थित गुप्ता बर्गर सेंटर काफी मशहूर है. दुकान के मालिक ब्रिजेश गुप्ता बताते हैं कि यह दुकान उनके पिता द्वारा स्थापित की गई थी. उनके पिता पहले इसी स्थान पर बर्गर का स्टॉल लगाया करते थे. लोगों द्वारा उनका बनाया हुआ बर्गर काफी पसंद किया जाता था. इसी वजह से कुछ समय बाद उन्होंने बर्गर के स्टॉल को हटाकर गुप्ता बर्गर सेंटर के नाम से एक दुकान खोल ली और आज भी लोग यहां का बर्गर उतना ही पसंद करते थे जितना पहले किया करते थे.

बर्गर की कई वैरायटी है उपलब्ध


ब्रिजेश बताते हैं कि यहां बर्गर कई सारी वैरायटी आपको उपलब्ध हो जाएंगी. बर्गर के अलावा यहां आपको मोमो, स्प्रिंग रोल, चाउमीन भी उपलब्ध हो जाएगी. शाम के समय बर्गर खाने के लिए यहां लोगों की लाइन लगी रहती है.

यहां आपको कई वैरायटी के बर्गर जैसे कि मियोनी बगैर, चीज़ बर्गर इत्यादि उपलब्ध हो जाएगा. बात करें मूल्य की तो मेयोनीज बर्गर 20 रूपये, मेयोनीज हाफ चीज़ बर्गर 30 रूपये, मेयोनीज फुल चीज़ बर्गर 40 रूपये, मेयोनीज चीज़ नूडल बर्गर 50 रूपये और डबल चीज़ बर्गर का मूल्य 60 रूपये है. साथ ही साथ वे बताते है कि यहां सभी चीजें फ्रेश बनाई जाती हैं. और सामग्री की गुणवत्ता पर भी पूरा ध्यान दिया जाता है. अच्छी क्वालिटी का बर्गर बन, फ्रेश सब्जियां और अच्छे तेल का प्रयोग किया जाता है.

अगर आप ऋषिकेश घूमने आए हुए हैं और बर्गर खाने के शौकीन हैं तो एक बार ऋषिकेश के रेलवे रोड पर स्थित गुप्ता बर्गर सेंटर का बर्गर जरूर चखें. आपकी जानकारी के लिए बता दे यहां आपको कई वैराइटीज के बर्गर उपलब्ध हो जाएंगे. बात करें मूल्य की तो मात्र ₹20 से आपको बर्गर खाने को मिल जाएंगे. यह दुकान दिन में 12 बजे से रात में करीब 11 बजे तक खुली रहती है.

Tags: Life18, Rishikesh news, Uttarakhand news

[ad_2]

Source link