Home Life Style Famous Waffle: सर्दियों में ट्राय करें गरमा-गरम वफल, कीमत सिर्फ इतनी

Famous Waffle: सर्दियों में ट्राय करें गरमा-गरम वफल, कीमत सिर्फ इतनी

0
Famous Waffle: सर्दियों में ट्राय करें गरमा-गरम वफल, कीमत सिर्फ इतनी

[ad_1]

सौरभ तिवारी/बिलासपुरः बिलासपुर शहर में समोसा, चाट, गुपचुप से लेकर अब सैंडविच, बर्गर और तरह तरह के स्नैक्स आइटम के लिए एक से बढ़कर एक स्टोर मौजूद हैं. चाहे इटालियन खाना हो या चाइनीज खाना, बिलासपुर में हर तरह के फूड आइटम के लिए दुकानें हैं. जहां आपको बेहतरीन स्वाद मिलेगा.

बिलासुपर शहर के प्रताप टॉकीज चौक पर फाइन डाइन रेस्टोरेंट है जहां वफल हाउस नाम से स्टोर है. यहां पर आप अपनी स्वीट और वफल की सारी क्रेविंग खत्म कर सकते हैं. Fine dine restaurant के वफल हाउस में आपको तरह तरह के स्वादिष्ट वफल मिल जाएंगे. वहीं यहां मिलने वाला chocolate bubble waffle सबसे स्वादिष्ट और खास माना जाता है. इसे ताजा और पूरी तरह से वफल हाउस में ही बनाया जाता है.

मिनी पैनकेक जरूर ट्राई करें
वफल हाउस में मिलने वाला मिनी पैनकेक भी यहां आने वाले ग्राहक खास पसंद करते हैं. यहां आपको गरमा गर्म टेस्टी मिनी पैन केक मिलेगा. ठंड के इस मौसम में गरमा गर्म वफल और मिनी पेनकेक आप जरूर ट्राई करें. यहां मिलने वाले वफल को पूरी तरह से इसी शॉप में तैयार किया जाता है. वफल के बेस से लेकर सब कुछ यहीं बनाया जाता है. अब जब भी मौका मिले, मीठा खाने का मन करे, तो बिना सोचे वफल हाउस पहुंचे और लुत्फ उठाएं.

आइटम की जानें कीमत
यहां पर आपको chocolate bubble waffle सिर्फ 240/- रुपए में मिल जाएगा. वहीं red velvet waffle के दाम सिर्फ 180/- रुपए है. वहीं चॉकलेट बॉम्ब मिनी पैन केक भी आपको सिर्फ 190/- रुपए में यहां उपलब्ध होगा.

Tags: Food 18, Local18, Street Food

[ad_2]

Source link