WohnWunder Oscillatin Tower Fan की कीमत 5,999 रुपये है। लेकिन इस टावर फैन को 56 फीसद डिस्काउंट के बाद 2,599 रुपये में खरीदा जा सकेगा। टावर फैन को बिक्री के लिए ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है। फोन को HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड से खरीद पर 10 फीसद का डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। इसकी खरीद पर 1 साल की वारंटी भी ऑफर की जा रही है।
स्पेसिफिकेशन्स
एयर टावर में पंखे के मुकाबले कम शोर होता है। साथ ही इसे फिक्स करने की जरूरत नहीं है। मतलब आप जहां चाहें इसे मूव कर सकते हैं। साथ ही एयर टावर में एक डायरेक्शन में एयर फ्लो होता है। इससे एयर पंखे के मुकाबले ज्यादा कूलिंग ऑफर करता है। इसमें 50mm के ब्लेड दिए गए हैं। इसका एयर फ्लो 25 फीट का है। फैन पिंक और व्हाइट कलर ऑप्शन में आता है। इसमें 60 डिग्री का एयर स्विंग मिलता है। इस एयर टावर का वजह 5 किग्रा है। ऐसे में इसे एक कमरे से दूसरे कमरे में आसानी से लाया और ले जाया जा सकता है। यह होम, ऑफिस, बेडरूम और लिविंग रूम के लिए बिल्कुल फिट है।