Monday, April 21, 2025
Google search engine
HomeNationalfarmer babu singh yadav suicide case chargesheet filed here and rahul jain...

farmer babu singh yadav suicide case chargesheet filed here and rahul jain gets bail from high court – किसान बाबू सिंह यादव आत्महत्या केस: इधर चार्जशीट दाखिल उधर राहुल जैन को हाईकोर्ट से मिली जमानत, उत्तर प्रदेश न्यूज


ऐप पर पढ़ें

Suicide of farmer Babu Singh Yadav: किसान बाबू सिंह यादव की आत्महत्या प्रकरण में कानपुर की चकेरी पुलिस ने नोएडा के राहुल जैन और मधुर पाण्डेय के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है। बाकी आरोपितों की गिरफ्तारी के बाद उनके खिलाफ भी चार्जशीट दाखिल की जाएगी। वहीं नोएडा के व्यापारी नेता राहुल जैन के खिलाफ चार्जशीट दाखिल होने के बाद उसके वकील ने हाईकोर्ट में जमानत अर्जी दाखिल की, जिसमें सुनवाई करते हुए कोर्ट ने शुक्रवार को उसे जमानत दे दी। 

एसीपी चकेरी अमरनाथ यादव ने बताया कि आत्महत्या के लिए उकसाने के मामलों में विवेचना की समय अवधि 60 दिन की होती है। एसीपी के मुताबिक दोनों आरोपित राहुल जैन और मधुर पाण्डेय की चार्जशीट को लेकर उक्त अवधि पूरी हो रही थी। इस कारण इन दोनों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी गई। इस मामले में पुलिस ने बाकी चार को भी आरोपित बनाया है और उनकी गिरफ्तारी के प्रयास चल रहे हैं। गिरफ्तारी होने पर उनके खिलाफ भी जल्द चार्जशीट दाखिल की जाएगी। इधर, हाईकोर्ट से राहुल जैन को जमानत मिल गई है। 

बेटियां हुईं हताश

राहुल जैन की जमानत के बाद किसान की बेटियां हताश हो गईं। उन्होंने न्याय संघर्ष समिति के अभिमन्यु गुप्ता के साथ ज्वाइंट सीपी आनंद प्रकाश तिवारी से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि जमानत का मजबूती से विरोध नहीं किया गया। शिवम, बबलू और जितेंद्र के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई अब तक नहीं हो सकी है। बेटियों ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि अब तक आशू दिवाकर के फर्जी शपथ पत्र पर भी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है।

बेटियों की बात सुनने के बाद ज्वाइंट सीपी ने आश्वासन दिया कि शनिवार को आरोपितों के खिलाफ कुर्की के साथ गैंगस्टर व अन्य कार्रवाई शुरू होगी। साथ ही सुप्रीम कोर्ट में राहुल जैन की बेल का विरोध किया जाएगा। फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाने का अनुरोध किया जाएगा।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments