भरतपुर. फास्ट फूड अब छोटे शहरों में भी फेवरेट हो गया है. यहां भी लोग घर के खाने की बजाय चाऊमीन, बर्गर, पिज्जा व फ्रेंच फ्राइज जैसे व्यंजन ज्यादा पसंद कर रहे हैं. भरतपुर (Bharatpur) के लोगों के लिए कुम्हेर गेट (Kumher Gate) स्थित बर्गर हाउस (Burger House) नया क्रेज़ बन गया है. पहले भरतपुर में इस प्रकार का कोई कैफे नहीं था. शहर से बाहर जाकर लोग यह शौक पूरा करते थे. अब बर्गर हाउस में करीब 11 प्रकार (11 types Burger) के बर्गर मिल रहे है. यहां की डेकोरेशन भी लोगों को लुभा रही है और सभी यहां फोटो व सेल्फी जरूर खींच रहे हैं.
एक ग्राहक भूमि गुप्ता (Bhumi Gupta) ने बताया कि भरतपुर में एकमात्र यही जगह है, जहां क्वालिटी का बर्गर मिल रहा है. कुछ रेस्टोरेंट और ठेलों पर बर्गर तो मिल जाते हैं लेकिन साफ सुथरा बैठने लायक स्पेस नहीं मिलता. पहले भरतपुर के लोग मनपसंद बर्गर खाने के लिए आगरा मथुरा, दिल्ली और जयपुर जाते थे. बर्गर हाउस के संचालक रवि कुमार (Ravi Kumar) ने बताया इन सभी बातों को ध्यान रखते हुए यह पॉइंट खोला गया है. जमाने के हिसाब से ग्राहकों के बैठने के लिए व्यवस्था की गई है ताकि सब यहां फूड एंजॉय कर सकें और बेहतरीन यादें बना सकें.
संचालक रवि कुमार ने बताया बर्गर हाउस में प्रतिदिन औसतन 200 से अधिक लोग बर्गर खा रहे है. यहां एक बर्गर की कीमत ₹49 से लेकर ₹189 तक है. बर्गर हाउस में करीब 11 प्रकार के बर्गर मिल रहे हैं. आलू टिक्की, वेज, फ्रेंच फ्राइज, हर्ब चिली, स्पिनेच कॉर्न, वेज सुप्रीम, क्रंची वेज, वेज ग्रिल्ड, जैलेपेनो स्पाइसी, महाराजा पनीर बर्गर जैसी वैरायटी यहां है. आप भी बर्गर के शौकीन हैं तो मोबाइल नंबर 78780005120 पर संपर्क कर ऑर्डर देने के बारे में बात भी कर सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
FIRST PUBLISHED : December 30, 2022, 10:00 IST