ऐप पर पढ़ें
नया FASTag बनवाना अब पहले जितना आसान नहीं रहा है क्योंकि Paytm Payments Bank की ओर से नए FASTag जारी करने पर रोक लगा दी गई है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) से जुड़े इंडियन हाईवे मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड (IHMCL) की ओर से यह रोक लगाई गई है।
IHMCL को NHAI की ओर से टोल से जुड़े मामलों पर निर्णय लेने की क्षमता दी गई है। इसने पाया कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक की ओर से सर्विस-लेवल एग्रीमेंट (SLA) के लिए तय किए गए पैरामीटर्स और नियमों का पालन नहीं किया जा रहा था। यही वजह है कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक को नए FASTag जारी करने से रोक दिया गया है।
यह भी पढ़ें: अपडेट करवाना चाहते हैं Aadhaar Card, ऐसे पता चलेगा नजदीकी आधार इनरोलमेंट सेंटर
पेटीएम को लगा बड़ा झटका
नए फैसले के चलते Paytm को किसी भी नए टोल प्लाजा पर FASTag जारी करने से रोक दिया गया है। यह प्रतिबंध उन सभी टोल प्लाजा के लिए लागू किया गया है, जो नेशनल इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन का हिस्सा हैं। यह देशभर के सभी नेशनल हाईवे नेटवर्क्स को कवर करता है।
खास अंदाज में Republic Day मना रहा है Google, इस तरह आप भी कर सकते हैं सेलिब्रेट
IHMCL ने मांगा था जवाब
पिछले शुक्रवार को IHMCL की ओर से पेटीएम पेमेंट्स ऐप को एक लेटर भेजा गया था। इस लेटर में IHMCL ने पूछा था कि कंपनी पर नियमों का पालन ना करने की स्थिति में कार्रवाई क्यों ना की जाए। पेटीएम के बाद FASTag जारी करने वाली अन्य कंपनियों और एजेंसियों पर भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है और उनपर भी कार्रवाई हो सकती है।