ऐप पर पढ़ें
Father’s Day 2023: हर साल जून महीने के तीसरे रविवार को फादर्स डे मनाया जाता है। इस साल ये खास दिन 18 जून को मनाया जाएगा। फादर्स डे 2023 पिता के नि:स्वार्थ प्रेम, त्याग और उनकी उन तमाम बातों के लिए शुक्रिया करने का दिन है, जिसने आपके दिल को कभी छूआ है। आमतौर पर परिवारों में अक्सर बच्चे मां के ज्यादा करीब देखे जाते हैं। मां बच्चों को डांटती है, प्यार करती है, उनकी चिंता करती है। लेकिन बात जब पिता की होती है तो उनकी इमेज घर पर हमेशा सख्त और कुछ गलत करने पर डांटने वाली ही बनी रहती है। यही वजह है कि कई बार बेटे जब बड़े होने लगते हैं तो उन्हें अपने और पिता के बीच एक अलग तरह का अलगाव महसूस होने लगता है। जिसकी वजह से कई बार दोनों के बीच मतभेद भी होने लगता है। अगर आपके साथ भी ऐसा कभी होता है तो आप अपने पापा के साथ सौहार्द बढ़ाने के लिए अपना सकते हैं ये टिप्स।
पिता के साथ अनबन रोकने के लिए अपनाएं ये टिप्स-
शब्दों पर दें ध्यान-
पिता से किसी भी विषय पर बात या चर्चा करते समय हमेशा अपने शब्दों पर जरूर ध्यान दें। अगर किसी वजह से आप दोनों के बीच लड़ाई की स्थिति बनने लगती है तो अपने शब्दों को अपमानजनक ना बनाएं। कई बार व्यक्ति जाने-अनजाने में कई ऐसी बातें बोल देता है जो लड़ाई का कारण तो बनती ही हैं साथ ही जीवनभर मन को ठेस पहुंचाती रहती हैं।
गुस्सा आने पर न दें उल्टा जवाब-
अगर आपको अपने पिता की किसी बात पर गुस्सा आ रहा है, तो भी उन्हें कभी भी पलटकर उल्टा जवाब देने की गलती न करें। ऐसा करने की जगह आप दूसरे किसी काम में अपना मन लगा लें। ऐसा करने से आपका मन और गुस्सा दोनों शांत हो जाएंगे।
शेयरिंग है जरूरी-
अगर आपको अपने पापा की कोई बात बुरी लगती है तो उसे दिल में रखने की जगह उसे उनके साथ शेयर करें। उन्हें यह कहने की जगह कि आप कभी नहीं समझेंगे, उनके पास जाकर अपनी बात शांति से रखें।
पिता के आत्मसम्मान को न पहुंचाएं ठेस-
कई बार पिता और बेटे के बीच होने वाली बहस इतनी बढ़ जाती है कि बेटा पिता के आत्मसम्मान तक को ठेस पहुंचा देता है। जिससे पिता को गहरा दुख पहुंचता है और उसे बेटे पर गुस्सा आता है। जो उनके रिश्ते में दूरियां पैदा करने का काम करता है। ऐसे में इन दूरियों को दूर रखने के लिए बेटे होने के नाते आपको इस बात का ख्याल रखना होगा कि आप उनसे कुछ ऐसा ना कहें जिससे पिता के मन को दुख पहुंचें।