Friday, March 14, 2025
Google search engine
HomeLife StyleFather's Day 2023: फादर्स डे पर पापा के साथ घूम आएं दिल्ली...

Father’s Day 2023: फादर्स डे पर पापा के साथ घूम आएं दिल्ली की ये जगह, पुराने दिन आएंगे याद


ऐप पर पढ़ें

फादर्स डे पिता का सम्मान करने और उनकी सरहाना करने के लिए दुनिया भर में मनाया जाने वाला दिन है। इस साल ये दिन 18 जून को सेलिब्रेट किया जाएगा। इस दिन को खास बनाने के लिए बच्चे पहले से प्लानिंग करना शुरू कर देते हैं। इस खास मौके पर आप पापा के साथ दिल्ली की कुछ जगहों को घूमने के लिए जा सकते हैं, यहां जाकर आपको यकीनन आपके पुराने दिन याद आ जाएंगे।

फादर्स डे पर पापा के साथ घूमने के लिए दिल्ली की जगह

इंडिया गेट- अगर आप दिल्ली में रहते हैं तो आप कई बार इस जगह पर पहले भी आए होंगे, लेकिन फादर्स डे के दिन अगर आप इंडिया गेट जा रहे हैं तो अपके बचपन से जुड़ी यादें एक बार फिर से ताजा हो जाएंगी। परिवार के साथ इस जगह पर जाएं और मैदान में कुछ मजेदार खेल खेलें, अपनी फेवरिट आईसक्रीम का मजा लें और फोटो क्लिक करवाकर अपनी पुरानी यादों को फिर से ताजा करें। 

लाल किला- दिल्ली के लाल किला में आप शानदार वास्तुकला को देख सकते हैं। हो सकता है कि बचपन में आप इस जगह पर स्कूल पिकनिक पर गए होंगे, लेकिन इस बार अपने पापा के साथ इस जगह पर जाएं और यहां की सुंदरता का मजा लें। 

अक्षरधाम मंदिर- दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर में आप आध्यात्मिकता का अनुभव कर सकते हैं, बेहद खूबसूरती से बने इस मंदिर को देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं। यहां आप म्यूजिकल फाउंटेन शो का भी आनंद ले सकते हैं। 

हौज खास विलेज- फादर्स डे के खास मौके पर परिवार के साथ हौज खास विलेज घूमने जा सकते हैं। यहां घूमने और शॉपिंग करने के लिए आप कई ऑप्शन मिल जाएंगे। इसके अलावा किसी शांत केफे में बैठ कर आप अपनी शाम को पापा के साथ यादगार बना सकते हैं।

कुतुब मीनार- पापा के साथ आप कुतुब मीनार घूमने के लिए भी जा सकते हैं। दुनिया की सबसे ऊंची ईंट मीनार से बेहतर कोई जगह नहीं है। इस मीनार के आसपास मौजूद हरियाली में ढरों फोटोज क्लिक करवाएं।  

Father’s Day 2023: पापा के लिए दिन बनाना है यादगार? दिल्ली के पास इन खूबसूरत जगहों पर जाएं



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments