ऐप पर पढ़ें
Happy Father’s Day Wishes in Hindi: दुनियाभर में जून महीने के तीसरे रविवार को फादर्स डे मनाया जाता है। इस साल पिता को समर्पित यह प्यार भरा दिन 18 जून को मनाया जाएगा। एक पिता अपने बच्चे को कामयाब बनाने के लिए अपनी पूरी जिदंगी लगा देता है। शायद तभी किसी ने कहा है कि -जिंदगी जीने का मजा आपसे मांगे हुए सिक्कों में था पापा…हमारी कमाई से आज भी जरूरतें पूरी नहीं होती हैं। अपने दिल में पिता के लिए छिपे इस प्यार और सम्मान को जताने के लिए अपने व्हाट्सएप, फेसबुक स्टेटस पर लगा सकते हैं फादर्स डे के ये खूबसूरत मैसेज। इन मैसेज के जरिए आप उनका दिन आम से खास बना सकते हैं।
Fathers Day Wishes in Hindi (फादर्स डे विशेज इन हिंदी)-
-कंधों पर झुलाया कंधों पर घुमाया,
एक पापा की बदौलत ही
मेरा जीवन खूबसूरत बन पाया.
हैप्पी फादर्स डे प्यारे पापा!
-मुझे रख दिया छांव में खुद जलते रहे धूप में
मैंने देखा है ऐसा एक फरिश्ता
अपने पिता के रूप में!
हैप्पी फादर्स डे प्यारे पापा!
-दुनिया की भीड़ में सबसे करीब जो है,
मेरे पापा मेरे खुदा मेरी तकदीर है वो !
Happy Father’s Day Papa !
-हजारों की भीड़ में भी पहचान लेते हैं
पापा कुछ कहे बिना ही सब जान लेते हैं।
Happy Father’s Day
-मैंने पिता के प्यार से बड़ा कोई प्यार न पाया
जब जरूरत हुई, पिता को हमेशा साथ पाया।
-दो पल की खुशी के लिए ना जाने क्या-क्या कर जाता है,
एक पिता ही होता है, बच्चो की खुशियों के लिये अंगारों पर चल जाता है!
Happy Father’s Day 2023