नई दिल्ली. देश के सबसे फाइनेंशियल इंस्टीट्यूट भारतीय स्टेट बैंक ने 13 जनवरी को फिक्सड डिपॉजिट की रेट में बढ़ाेतरी की घोषणा की थी. इसके ठीक एक दिन बाद बुधवार को निजी क्षेत्र के बड़े बैंक एचडीएफसी ने भी ऐसी ही घोषणा कर ग्राहकों को जाते साल में खुशखबर दी है. एचडीएफसी की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार दो करोड़ से कम के एफडी पर नर्द दरें 14 दिसंबर 2022 से ही प्रभावी होंगी. नई दरों के अनुसार अब ग्राहकों को 7 प्रतिशत की दर से एफडी पर ब्याज का लाभ मिलेगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
FIRST PUBLISHED : December 14, 2022, 11:51 IST