Home Sports FIFA World Cup: गोल्डन बूट के लिए मेसी और एम्बाप्पे में जंग, जानें 1930 से 2018 तक किसने जीता यह पुरस्कार

FIFA World Cup: गोल्डन बूट के लिए मेसी और एम्बाप्पे में जंग, जानें 1930 से 2018 तक किसने जीता यह पुरस्कार

0
FIFA World Cup: गोल्डन बूट के लिए मेसी और एम्बाप्पे में जंग, जानें 1930 से 2018 तक किसने जीता यह पुरस्कार

[ad_1]

लियोनल मेसी और किलियन...- India TV Hindi

Image Source : TWITTER
लियोनल मेसी और किलियन एम्बाप्पे

FIFA World Cup: फीफा विश्व कप 2022 के फाइनल में अब कुछ ही घंटे शेष रह गए हैं। रात 8.30 बजे से टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला दो बड़ी टीम अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच खेला जाएगा। दोनों ही टीमों ने टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है। फाइनल मुकाबले में आमने-सामने दो स्टार फुटबॉलर भी होंगे जो संयुक्त रूप से टॉप स्कोरर भी हैं। इस खिताबी मुकाबले में नजरें होंगे फ्रांस के स्टार किलियन एम्बाप्पे और अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी पर। यह दोनों ही खिलाड़ी गोल्डन बूट की रेस में टॉप पर हैं।

लियोनेल मेसी और किलियन एम्बाप्पे गोल्डन बूट पुरस्कार जीतने के प्रबल दावेदार हैं। दोनों खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट में अब तक 5-5 गोल किए हैं। आपको बता दें कि यह पुरस्कार टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा गोल करने वाले फुटबॉलर को मिलता है। इससे पहले कुल 21 बार 1930 से 2018 तक फुटबॉल वर्ल्ड कप का आयोजन हुआ है। आइए अब नजर डालते हैं कि अभी तक सीजन वाइज कौन-कौन से खिलाड़ी गोल्डन बूट जीत चुके हैं।

1930 से 2018 तक कब, किसने जीता गोल्डन बूट?

  • 1930 – गिलर्मो स्टेबल (अर्जेंटीना) – 8 गोल
  • 1934 – ओल्डरिच नेजेडली (चेकोस्लोवाकिया) – 5 गोल
  • 1938 – लियोनिदास (ब्राजील) – 7 गोल
  • 1950 – अडेमिर (ब्राजील) – 9 गोल
  • 1954 – सांडोर कॉक्सिस (हंगरी) – 11 गोल
  • 1958 – जस्ट फॉनटेन (फ्रांस) – 13 गोल
  • 1962 – फ्लोरियन अल्बर्ट (हंगरी), वैलेन्टिन इवानोव (सोवियत संघ), गैरिंचा (ब्राजील), वावा (ब्राजील), ड्रैजन जेरकोविक (यूगोस्लाविया), लियोनेल सांचेज (चिली) – 4 गोल
  • 1966 – यूसेबियो (पुर्तगाल) – 9 गोल
  • 1970 – गर्ड मुलर (पश्चिम जर्मनी) – 10 गोल
  • 1974 – ग्रेजगोर्ज लेटो (पोलैंड) – 7 गोल
  • 1978 – मारियो केम्पेस (अर्जेंटीना) – 6 गोल
  • 1982 – पाओलो रॉसी (इटली) – 6 गोल
  • 1986 – गैरी लाइनकर (इंग्लैंड) – 6 गोल
  • 1990 – सल्वाटोर शिलासी (इटली) – 6 गोल
  • 1994 – ओलेग सालेंको (रूस), हिस्टो स्टोइकोव (बुल्गारिया) – 6 गोल
  • 1998 – डावर सुकर (क्रोएशिया) – 6 गोल
  • 2002 – रोनाल्डो (ब्राजील) – 8 गोल
  • 2006 – मिरोस्लाव क्लोज (जर्मनी) – 5 गोल
  • 2010 – थॉमस मुलर (जर्मनी), वेस्ले स्नेजिडर (नीदरलैंड), डेविड विला (स्पेन), डिएगो फोर्लान (उरुग्वे) – 5 गोल
  • 2014 – जेम्स रोड्रिग्ज (कोलंबिया) – 6 गोल
  • 2018 – हैरी केन (इंग्लैंड) – 6 गोल

फीफा वर्ल्ड कप 2022 में गोल्डन बूट की रेस रोमांचक

इस टूर्नामेंट में अभी तक मेसी और एम्बाप्पे दोनों 5-5 गोल के साथ टॉप पोजीशन पर हैं। वहीं इसके बाद दूसरे स्थान पर भी एक-एक अर्जेंटीना और फ्रांस के खिलाड़ी हैं। फ्रांस के ओलिवियर गिराउड और अर्जेंटीना के जूलियन अल्वारेज दोनों ने इस टूर्नामेंट में अभी तक 4-4 गोल दागे हैं। ऐसे में मुकाबला टक्कर का है। इन चारों में से कोई भी खिलाड़ी फाइनल में बाजी पलटकर यह पुरस्कार अपने नाम कर सकता है। 

यह भी पढ़ें:-

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन



[ad_2]

Source link