Sunday, January 5, 2025
Google search engine
HomeSportsFIFA WORLD CUP 2022 फाइनल में अर्जेंटीना से भिड़ेगा फ्रांस, मोरक्को का...

FIFA WORLD CUP 2022 फाइनल में अर्जेंटीना से भिड़ेगा फ्रांस, मोरक्को का टूटा सपना


ऐप पर पढ़ें

फीफा वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन फ्रांस और अर्जेंटीना के बीच खेला जाएगा। दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में फ्रांस ने मोरक्को के खिलाफ 2-0 से जीत दर्ज कर फाइनल का टिकट कटाया, वहीं पहले सेमीफाइनल मुकाबले में अर्जेंटीना ने 3-0 से क्रोएशिया को हराया था। वर्ल्ड कप 2022 में मोरक्को का सफर भी काफी यादगार रहा। मोरक्को की टीम अब तीसरे स्थान के लिए होने वाले मैच में क्रोएशिया से भिड़ेगी। मोरक्को की टीम का डिफेंस पूरे वर्ल्ड कप के दौरान शानदार रहा, इस टीम ने सेमीफाइनल मैच से पहले महज एक गोल खाया था, लेकिन फ्रांस के दमदार अटैक के सामने मोरक्को का डिफेंस कुछ कमजोर सा पड़ गया।

FIFA वर्ल्ड कप का फाइनल होगा लियोनेल मेसी का आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच

फ्रांस की ओर से पहला गोल पांचवें मिनट में ही हो गया था। थियो हर्नांडेज ने यह गोल दागकर डिफेंडिंग चैंपियन फ्रांस को 1-0 की बढ़त दिलाई। इसके बाद मोरक्को की टीम लगातार बराबरी हासिल करने की कोशिश की, लेकिन फ्रांस ने उन्हें कम ही मौके दिए। दूसरे हाफ में रैंडल कोलो मुआनी ने 79वें मिनट में फ्रांस की ओर से एक और गोल दागकर बढ़त को 2-0 कर दिया। 

इसे भी पढ़ेंः अर्जेंटीना के हीरो अल्वारेज की 10 साल पुरानी मेस्सी के साथ फोटो वायरल

मैच के बाद फ्रांस के स्टार फुटबॉलर कायलिन एमबाप्पे और मोरक्को के अशरफ हकीमी के बीच ब्रोमांस देखने को मिला। दोनों स्टार ने अपनी जर्सी भी बदल लीं थीं। एमबाप्पे और हकीमी की दोस्ती पहले ही काफी मशहूर है और इन दो खिलाड़ियों ने जिस तरह की खेल भावना दिखाई, उसे पूरी दुनिया सलाम कर रही है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments