Home Sports FIFA World Cup 2022: ब्राजील की करारी हार के बाद कोच टाइट ने दिया इस्तीफा, इस लिस्ट में हुए शामिल

FIFA World Cup 2022: ब्राजील की करारी हार के बाद कोच टाइट ने दिया इस्तीफा, इस लिस्ट में हुए शामिल

0
FIFA World Cup 2022: ब्राजील की करारी हार के बाद कोच टाइट ने दिया इस्तीफा, इस लिस्ट में हुए शामिल

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

ब्राजील फुटबॉल टीम के कोच टाइट ने शुक्रवार रात क्रोएशिया से मिली हार के बाद अपना पद छोड़ने की पुष्टि कर दी है। टूर्नामेंट की फेवरेट मानी जा रही इस टीम को पिछले साल की उप-विजेता टीम ने पेनल्टी शूटआउट में मात दी। इस हार के साथ ब्राजली का कतर वर्ल्ड कप 2022 का सफर यहीं समाप्त हो गया है। हार के तुरंत बाद टाइट ने ब्राजील के बॉस के रूप में अपनी भूमिका से इस्तीफा दे दिया। 61 वर्षीय टाइट ने जून 2016 में पांच बार के फीफा विश्व कप विजेताओं की कमान संभाली थी। उनके रहते ब्राजील को 81 मैचों में 61 जीत, 13 ड्रॉ और सात हार का सामना करना पड़ा। 

FIFA World Cup 2022: लियोनेल मेसी ने फिर जीता दिल; टीम मना रही थी जीत का जश्न, तो कप्तान ने लगाया गोलकीपर को गले

टाइट की टीम ने 2019 में कोपा अमेरिका जीता था, लेकिन लगातार दो फीफा विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बनाने में नाकाम रही। ब्राजील के टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद नेमार, मार्क्विनहोस और थियागो सिल्वा जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के भविष्य पर सवाल उठ रहे हैं। 

टाइट इस फैसले के बाद उन कोच की लिस्ट में शामिल हो गए हैं जिन्होंने इस वर्ल्ड कप में मिली हार के बाद अपनी टीम का साथ छोड़ा है। इस सूची में लुइस एनरिक ने पेनल्टी पर मोरक्को के खिलाफ अंतिम 16 में बाहर होने के बाद स्पेन मैनेजर के रूप में इस्तीफा दे दिया। बेल्जियम के रॉबर्टो मार्टिनेज, मेक्सिको के गेरार्डो मार्टिनो, घाना के ओटो एडो और दक्षिण कोरिया के पाउलो बेंटो भी इस लिस्ट में शामिल हैं।

FIFA World Cup 2022: फुटबॉल विश्व कप में बड़ा उलटफेर, ब्राजील को हराकर सेमीफाइनल में क्रोएशिया

बात मुकाबले की करें तो नेमार ने पहले हाफ के अतिरिक्त समय में ब्राजील को बढ़त दिलाई थी, लेकिन क्रोएशिया ने ब्रुनो पेतकोविच के 117वें मिनट में किए गये गोल कर मैच को पेनल्टी शूटआउट तक पहुंचाया। एजुकेशन सिटी स्टेडियम पर खेले गए मुकाबले में आधिकारिक समय तक कोई टीम गोल नहीं कर सकी, जिसके बाद मैच अतिरिक्त समय में चला गया। नेमार (105+1वां मिनट) ने अतिरिक्त समय का पहला गोल करके ब्राजील को बढ़त दिला दी, लेकिन ब्रूनो पेटकोविच 117वें मिनट में बॉल को नेट में पहुंचाकर क्रोएशिया को मैच में वापस ले आए। 

[ad_2]

Source link