Tuesday, September 3, 2024
Google search engine
HomeSportsFifa World Cup 2022 ARG vs CRO: लियोनेल मेस्सी की मदद से...

Fifa World Cup 2022 ARG vs CRO: लियोनेल मेस्सी की मदद से जुलियन अल्वारेज का किया गया गोल नहीं देखा तो क्या देखा- Video


ऐप पर पढ़ें

फीफा वर्ल्ड कप 2022 अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी का आखिरी वर्ल्ड कप है, और यह खिलाड़ी कुछ ऐसे ही अंदाज में अभी तक खेलते हुए नजर भी आया है। लियोनेल मेस्सी के दमदार प्रदर्शन के दम पर अर्जेंटीना फीफा वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। सेमीफाइनल मैच में अर्जेंटीना ने 3-0 से क्रोएशिया के खिलाफ जीत दर्ज की। इस मैच का जो आखिरी गोल था, अगर आपने वह नहीं देखा तो कुछ नहीं देखा। 35 साल के मेस्सी ने जिस तरह से जुलियन एल्वारेज के लिए यह गोल तैयार किया था, वह देखकर आपको भी एक बार को अपनी आंखों पर यकीन नहीं होगा।

अर्जेंटीना के हीरो अल्वारेज की 10 साल पुरानी मेस्सी के साथ फोटो वायरल

मेस्सी की मदद से एल्वारेज के इस गोल ने फाइनल में अर्जेंटीना की एंट्री भी पक्की कर दी थी। अर्जेंटीना के लिए पहला गोल मेस्सी ने 34वें मिनट में दागा। फिर जुलियन एल्वारेज ने दूसरा गोल 39वें मिनट में किया, लेकिन मैच का जो सबसे बेहतरीन गोल था, वह था 69वें मिनट में मेस्सी की मदद से किया गया एल्वारेज का दूसरा गोल।

मेस्सी का चला जादू, क्रोएशिया को धूल चटा अर्जेंटीना फाइनल में

क्रोएशिया और अर्जेंटीना के बीच जो सबसे बड़ा अंतर दिखा वह मेस्सी ही थे। आखिरी गोल उन्होंने जिस तरह से तैयार करके एल्वारेज को दिया, वह इतिहास में दर्ज होने लायक गोल था। कतर में जारी फीफा वर्ल्ड कप में आपने शायद ही इससे बेहतर गोल असिस्ट देखा होगा। दूसरा सेमीफाइनल मैच फ्रांस और मोरक्को के बीच होना है, जीत दर्ज करने वाली टीम फाइनल में 18 दिसंबर को अर्जेंटीना से भिड़ेगी।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments