Saturday, July 20, 2024
Google search engine
HomeSportsFIFA World Cup 2022 Final Live : आज खेला जाएगा फुटबॉल वर्ल्ड...

FIFA World Cup 2022 Final Live : आज खेला जाएगा फुटबॉल वर्ल्ड कप फाइनल, खिताबी जंग में अर्जेंटीना की भिड़ंत फ्रांस से


Argentina vs France FIFA World Cup 2022 Final Live : पहली बार विश्व कप जीतने का सपना देख रहे लियोनेल मेसी की अर्जेंटीना फीफा विश्व कप 2022 के फाइनल में रविवार को गत चैंपियन फ्रांस का सामना करेगी। विवादों, अनश्चितिताओं और उलटफेरों से भरे टूर्नामेंट का खिताबी मैच कतर के सबसे बड़े फुटबॉल मैदान लुसैल स्टेडियम पर भारतीय समयानुसार रात 8:30 बजे से खेला जाएगा। फ्रांस की तरह अर्जेंटीना भी (1978 और 1986 के बाद) तीसरा विश्व कप खिताब जीतने की कोशिश में जुटी है ताकि वह सर्वकालिक सूची में चौथे स्थान पर पहुंच जाए। अगर ऐसा होगा तो माराडोना के मेक्सिको में 1986 प्रदर्शन के बाद टीम का 36 साल का इंतजार खत्म हो जाएगा।

दोनों टीमों ने फाइनल में जोरदार तरीके से प्रवेश किया है। अर्जेंटीना ने अपने सेमीफाइनल  मुकाबले में क्रोएशिया को 3-0 से हराया, जबकि फ्रांस ने मोरक्को के अभेद्य रक्षण को पस्त करके 2-0 से जीत दर्ज की थी। अर्जेंटीना और फ्रांस दोनों ही दो-दो बार विश्व विजेता बन चुके हैं लेकिन अपना आखिरी विश्व कप खेल रहे मेसी ने यह ट्रॉफी कभी नहीं उठाई है। 

मेसी ने पूरे टूर्नामेंट में आक्रामकता के साथ अर्जेंटीना की अगुवाई करके दिखाया है कि वह इस बार खिताब जीतने के लिए कितने आतुर हैं। मेसी अब तक विश्व कप 2022 में पांच गोल कर चुके हैं और वश्वि खिताब जीतकर डिएगो माराडोना की श्रेणी में पहुंचने से सिर्फ एक कदम दूर हैं। फाइनल में उन्हें रोकना फ्रांस की सबसे बड़ी चुनौती होगी। 

 एमबापे बनाम मेसी

एमबापे फ्रांस के सबसे तेज और मैदान पर सबसे गतिशील स्कोरिंग खिलाड़ी हैं। मेसी की तरह 23 वर्षीय एमबापे ने भी इस टूर्नामेंट में पांच गोल किये हैं और फाइनल में दोनों फॉरवर्ड खिलाड़ियों के बीच लड़ाई दर्शनीय होगी। 

अर्जेंटीना का पलड़ा भारी

आमने-सामने के मुकाबलों में हालांकि अर्जेंटीना का पलड़ा भारी है। अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच अब तक 12 मुकाबले हुए हैं जिनमें से छह में अर्जेंटीना ने जीत दर्ज की है, जबकि तीन बार नतीजा फ्रांस के पक्ष में गया है। तीन मैच ड्रॉ रहे हैं। फुटबॉल के सबसे बड़े मंच पर भी अर्जेंटीना 2-1 से फ्रांस पर भारी है, हालांकि पिछले विश्व कप में जब दोनों टीमें भिड़ीं तब फ्रांस ने 4-3 से जीत हासिल की थी। 

फ्रांस के कप्तान लोरिस के पास इतिहास रचने का मौका

अर्जेंटीना और फ्रांस दोनों ही दो-दो बार विश्व विजेता बन चुके हैं लेकिन अपना आखिरी वश्वि कप खेल रहे मेसी ने यह ट्रॉफी कभी नहीं उठाई है। फ्रांस के कप्तान और गोलकीपर लोरिस लगातार दूसरी बार अपनी टीम को वश्वि कप जिताने से सर्फि एक कदम दूर हैं। इससे पहले किसी कप्तान ने दो विश्व कप नहीं जीते हैं, और लोरिस के पास इतिहास की किताबों में अपना नाम दर्ज करने का सुनहरा मौका है।

वहीं दूसरी ओर फ्रांस की टीम खड़ी है जो इटली, ब्राजील के बाद लगातार विश्व कप ट्रॉफी जीतने वाली पहली टीम बनने की कोशिश में जुटी है। माइकल प्लातिनी, जिनेदिन जिदान, थिएरी ऑनरी और अब एमबापे जैसे खिलाड़ी देने वाली टीम पिछले सात विश्व कप में चौथी बार फाइनल में पहुंची है जो किसी अन्य टीम से कहीं ज्यादा है।

फ्रांस के कोच के पास बड़ा मौका

कोच डिडिएर डेसचैम्पस 1998 में बतौर खिलाड़ी विश्व कप विजेता रहे थे और अब बतौर कोच टीम को लगातार दूसरी बार खिताब दिलाने की मुहिम में जुटे हैं। विटोरियो पोज्जो एकमात्र अन्य कोच थे जिन्होंने लगातार दो बार चैम्पियन बनी इटली को 1934 और 1938 में खिताब दिलाए थे।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments