Monday, November 25, 2024
Google search engine
HomeSportsFIFA वर्ल्ड कप के बीच दुखद खबर, 22 साल के फुटबॉलर का...

FIFA वर्ल्ड कप के बीच दुखद खबर, 22 साल के फुटबॉलर का ट्रेनिंग के दौरान हुआ निधन


ऐप पर पढ़ें

कोलम्बिया के मिडफील्डर एंड्रेस बलंता (Andres Balanta) का मंगलवार को अर्जेंटीना फर्स्ट डिवीजन क्लब एटलेटिको टुकुमन के एक ट्रेनिंग सेशन के दौरान गिरने के बाद निधन हो गया। उन्हें तुकुमन हेल्थ सेंटर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी मौत हो गई। 22 वर्षीय बलंता का कथित तौर पर डॉक्टरों द्वारा तत्काल इलाज किया गया, जिन्होंने उनकी जान बचाने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। 

कतर में जारी फीफा वर्ल्ड कप 2022 के बीच एक फुटबॉल जगत के लिए दुखद खबर है, क्योंकि 22 साल की उम्र में खिलाड़ी करियर की शुरुआत ही कर पाते हैं, लेकिन इस खिलाड़ी की दुनिया ही खत्म हो गई। क्लब के मेडिकल स्टाफ ने भी उनकी जान बचाने की कोशिश की, लेकिन असफल रहे और सेंट्रो डी सालुद अस्पताल पहुंचने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। यह क्लब का दूसरा प्री-सीजन ट्रेनिंग कैंप था।

डिफेंसिव मिडफील्डर जुलाई 2021 में डेपोर्टिवो कैली से एटलेटिको में शामिल हुए थे और 2019 अंडर-20 विश्व कप में कोलंबिया की राष्ट्रीय टीम के लिए खेले थे। उनकी निधन के बाद क्लब ने उनके परिवारी जनों को सूचित किया। क्लब मैनेजमेंट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया, “हमने सब कुछ तैयारी कर रखी है, ताकि वे जल्द से उनका पार्थिव शरीर उनके प्रांत में आ सके।”

फीफा वर्ल्ड कप 2022 के सुपर 16 में ग्रुप सी से इन दो टीमों ने बनाई जगह

क्लैरिन अखबार ने बताया कि 2019 में बलंता को इसी तरह की समस्या हुई थी, जिसके लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह तब ट्रेनिंग में गिर गया था और उन्हें भर्ती होना पड़ा था। क्लैरिन ने कहा, “कम ग्लूकोज के कारण उन्हें मेटाबॉलिक-टाइप सिंकोप (मामूली बेहोशी) का सामना करना पड़ा था, हालांकि उस समय एमआरआई और इलेक्ट्रोकार्डियोग्राम ने कुछ भी असामान्य नहीं दिखाया था।”



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments