ऐप पर पढ़ें
FIH हॉकी ओलंपिक क्वॉलिफायर्स रांची 2024 में भारतीय वुमेंस हॉकी टीम ने अपनी पहली जीत दर्ज की। अमेरिका की टीम से 1-0 से हारने के बाद भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड जैसी ताकतवर टीम को 3-1 से हराया है। पूल बी में भारतीय महिला हॉकी टीम को अब मंगलवार को अपने अंतिम पूल मैच में इटली से भिड़ना होगा। भारत की टीम में ब्यूटी डुंगडुंग की वापसी हुई और उन्होंने टीम के लिए शानदार खेल दिखाया। ब्यूटी डुंगडुंग के अलावा भारत के लिए इस मैच में उदिता और संगीता कुमारी ने भी गोलशीट पर अपना नाम दर्ज कराया।
ब्यूटी, जिन्होंने आखिरी बार भारत के लिए जनवरी 2023 में केपटाउन में दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच टेस्ट मैचों में भाग लिया था, उन्होंने कहा कि वह टीम में अपनी वापसी का आनंद ले रही हैं और खुश हैं कि वह रविवार को भारत की जीत में योगदान देने में सक्षम रहीं। उन्होंने कहा, “मैं टीम में अपनी वापसी का आनंद ले रही हूं। मुझे टीम का हिस्सा बने हुए काफी समय हो गया है। इसलिए, यह अच्छा लगता है कि मैं चोट के बाद टीम में वापसी करने में सक्षम रही और न्यूजीलैंड पर जीत में योगदान देने में सक्षम रही।”
लियोनेल मेसी ने तीसरी बार जीता FIFA बेस्ट प्लेयर का अवॉर्ड, महिलाओं में बोनमाती ने मारी बाजी
बता दें कि रांची में जारी इन ओलंपिक क्वॉलिफायर्स के जरिए पेरिस ओलंपिक के लिए तीन टीमों को जगह मिलनी है। इस टूर्नामेंट के बाद जो भी टीमें टॉप 3 में होंगी, उनको सीधे ओलंपिक की बर्थ मिलेगी। टीम इंडिया को पहला मैच अमेरिका से हारने के बाद झटका लगा था। हालांकि, न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली जीत से टीम को राहत की सांस मिली और टीम के अभी भी ओलंपिक क्वॉलिफायर्स में टॉप 3 में पहुंचने के चांस हैं। भारत को अपना अंतिम मुकाबला आज यानी 16 जनवरी को इटली से खेलना होगा, जो कि महत्वपूर्ण मैच है।