नई दिल्ली. पठान फिल्म को लेकर लगातार विवाद जारी है. इस बीच तृणमूल कांग्रेस सांसद नुसरत ने मूवी को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ‘बेशरम रंग’ गाने में काफी खूबसूरत लग रही हैं. ये तो अभ लोगों को तय करना चाहिए कि उन्हें फिल्म पसंद है या नहीं. CNN-News18 के साथ एक खास इंटरव्यू में नुसरत से पूछा गया कि क्या बॉलीवुड एक पंचिंग बैग बन गया है?
नुसरत जहां ने जवाब दिया, ‘आप क्या करते हैं और क्या नहीं, इस पर आपकी हमेशा निजी राय हो सकती है, लेकिन रंग पर किसी का पेटेंट नहीं हो सकता है. उनका यह बयान तब सामने आया है जब दीपिका पादुकोण की भगवा रंग की बिकनी को लेकर विवाद चल रहा है.
फिल्म पठान को लेकर दिया बड़ा बयान
तृणमूल कांग्रेस सांसद नुसरत ने कहा, ‘मुझे गाने में कोई दिक्कत नजर नहीं आती. दीपिका इसमें बहुत खूबसूरत लग रही हैं. गीतकार ने फिल्म के संगीत और विषय को ध्यान में रखते हुए गीत लिखे हैं. एक फिल्म मनोरंजन के लिए बनाई जाती है. हमें लोगों को यह तय करने देना चाहिए कि उन्हें यह फिल्म पसंद आई या नहीं.’ गुरुवार को कोलकाता अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (केआईएफएफ) में अभिनेता अमिताभ बच्चन के भाषण पर भी विवाद छिड़ गया, जिसमें उन्होंने कहा कि ‘अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर सवाल उठाए जा रहे हैं’.
बीजेपी के आरोपों के बारे में पूछे जाने पर कि ममता बनर्जी केआईएफएफ में राज्य के ब्रांड एंबेसडर के रूप में एक बंगाली चेहरा नहीं बना रही हैं, नुसरत जहान ने कहा, ‘गुजरात से किसी को आपने ब्रांड एंबेसडर के रूप में क्यों नियुक्त नहीं किया गया? यह लोगों को तय करना है कि उनका प्रतिनिधि कौन होना चाहिए. मालूम हो कि शाहरुख खान फिल्म समारोह में बंगाल के ब्रांड एंबेसडर थे. मालूम हो कि फिल्म पठान और इसका गाना ‘बेशरम रंग’ पहली बार मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा द्वारा भगवा पोशाक पर भड़के जाने के बाद विवादों में आ गया. उन्होंने ‘आपत्तिजनक दृश्यों’ को लेकर फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की भी मांग की.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bollywood, Deepika padukone, Nusrat jahan, Shahrukh khan
FIRST PUBLISHED : December 16, 2022, 23:58 IST