Home Entertainment Filmfare OTT Awards 2022: अभिषेक बच्चन बने बेस्ट एक्टर, ‘रॉकेट बॉयज’ ने जीते कई सारे अवॉर्ड्स, देखें पूरी List

Filmfare OTT Awards 2022: अभिषेक बच्चन बने बेस्ट एक्टर, ‘रॉकेट बॉयज’ ने जीते कई सारे अवॉर्ड्स, देखें पूरी List

0
Filmfare OTT Awards 2022: अभिषेक बच्चन बने बेस्ट एक्टर, ‘रॉकेट बॉयज’ ने जीते कई सारे अवॉर्ड्स, देखें पूरी List

[ad_1]

मुंबई. फिल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड्स 2022 का आयोजन बीती शाम हुआ. इस ओटीटी अवॉर्ड्स फंक्शन में ‘रॉकेट बॉयज’, ‘गुल्लक 3’, ‘दसवीं’, अभिषेक बच्चन और जिम सर्भ जैसे वेब सीरीज, फिल्म और एक्टर्स ने अलग-अलग कैटेगरी में अवॉर्ड्स जीते. इस ओटीटी अवॉर्ड्स में अभिषेक बच्चन और अनिल कपूर जैसे दिग्गज कलाकारों ने बाजी मारी. इतना ही नहीं नीना गुप्ता और जितेंद्र कुमार को पंचायत सीजन 2 में बेहतरीन काम के लिए अवॉर्ड मिला. रघुवीर यादव ने भी इस सीरीज में दमदारा अभिनय के लिए अपने नाम अवॉर्ड किया.

रॉकेट बॉयज ने अपने नाम कई अवॉर्ड्स अपने नाम किए. सीरीज ने बेस्ट ओरिजनल, स्क्रीनप्ले, कॉस्ट्यूम, प्रोडक्शन समेत कई कैटेगरी में अपने नाम अवॉर्ड किया. इसके अलावा तापसी पन्नू को ओटीटी ऑरिजनल फिल्म ‘लूप लपेटा’ के लिए अवॉर्ड दिया गया है. ओटीटी पर डेब्यू करने वाले साक्षी तंवर ने सीरीज ‘माई’ के लिए अपने नाम एक अवॉर्ड किया.

यहां पढ़िए फिल्मफेयर ओटीटी अवार्ड्स 2022 विनर्स की लिस्ट:

बेस्ट सीरीजः रॉकेट बॉयज़

बेस्ट सीरीज क्रिटिक्सः टब्बर

बेस्ट डायरेक्टर सीरीजः अभय पन्नू (रॉकेट बॉयज)

बेस्ट डायरेक्टर सीरीज क्रिटिक्सः अजीतपाल सिंह (टब्बर)

बेस्ट एक्टर सीरीज: पवन मल्होत्रा (टब्बर)

बेस्ट एक्टर क्रिटिक्स (मेल)ः जिम सर्भ (रॉकेट बॉयज)

बेस्ट एक्ट्रेस सीरीजः रवीना टंडन (आरण्यक)

बेस्ट एक्ट्रेस, ड्रामा, क्रिटिक्सः साक्षी तंवर (माई)

बेस्ट एक्टर, कॉमेडी सीरीज: जमील खान (गुल्लक सीजन 3)

बेस्ट एक्टर, कॉमेडी, क्रिटिक्सः जितेंद्र कुमार (पंचायत सीजन 2)

बेस्ट एक्ट्रेस, कॉमेडी: गीतांजलि कुलकर्णी (गुल्लक सीजन 3)

बेस्ट एक्ट्रेस कॉमेडी क्रिटिक्सः मिथिला पालकर (लिटिल थिंग्स सीजन 4)

बेस्ट एक्टर ड्रामा सीरीज: गगन अरोड़ा (टब्बर)

बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस ड्रामा सीरीज: सुप्रिया पाठक कपूर (टब्बर)

Tags: Abhishek bachchan, Filmfare, Ott, Web Series

[ad_2]

Source link