Tuesday, April 22, 2025
Google search engine
HomeLife StyleFinancial Remedy according to mulank :अपने मूलांक के अनुसार करें धन प्रप्ति...

Financial Remedy according to mulank :अपने मूलांक के अनुसार करें धन प्रप्ति के उपाय, जिंदगी में कभी नहीं होगी धन की कमी! जानें उपाय


Tips to Attract Money : आजकल हर व्यक्ति को धन की समस्या बनी रहती है. बहुत मेहनत करने के बाद भी व्यक्ति के पास उतना धन नहीं आता जितने से वह अच्छा जीवन व्यतीत कर सके अथवा कुछ धन भविष्य के लिये जोड़ सके. बहुत सारे पूजा, उपाय और टोटके करने के बाद भी लोगों को धन के मामले में कामयाबी नहीं मिल रही है. बहुत से लोगों के पास जन्म विवरण पूरा नहीं होता है. जन्म की तारीख लगभग हर व्यक्ति को पता होती है. आज हम आपको आपकी जन्म तारीख के अनुसार धन को आकर्षित करने वाले उपाय बताने जा रहे हैं. जिन्हें करने से धन अपने आप चुम्बक की तरह आपके पास चला आएगा.

1,10,19,28 तारीख (Mulank 1): इन तारीख में जन्मे लोगों को प्रतिदिन सूर्यदेव को जल देना चाहिए. आटे के पेड़े बना कर उसमें गुड़ भरकर लाल गाय को खिलाना चाहिए. इससे धन की आवक बढ़ जाती है.

2,11,20,29 तारीख (Mulank 2): इन तारीखों में जन्मे जातकों के लिए गले में चांदी की चेन धारण करनी चाहिए. साथ ही अपनी मां से एक चांदी का सिक्का या कोई भी आभूषण लेकर अपनी पर्स में सदैव साथ रखें. अपनी माता के साथ संबंध अच्छे रखें प्रतिदिन उनका आशीर्वाद ले.

3,12,21,30 तारीख (Mulank 3) : इन तारीखों में जन्मे जातक को प्रतिदिन अपने मस्तक और नाभि पर केसर या हल्दी का तिलक करना चाहिए. इसके अलावा 10 रूपये के तीन नए नोटों पर हल्दी से स्वास्तिक बनाकर उन्हें पर्स या तिजोरी में रखना चाहिए.

Nav Pancham Rajyog: 18 मई से चमक जाएगी इन 3 राशि वालों की किस्मत, चारो ओर से होगा लाभ ही लाभ

4,13,22,32 (Mulank 4): इन तारीख में जातकों को सदैव अपने साथ लकड़ी से बना एक पेन रखना चाहिए तथा साथ ही हर महीने भगवान भोलेनाथ का रुद्राभिषेक करना चाहिए. इससे उनके जीवन में धन की समस्याएं सदैव के लिए समाप्त हो जाएंगी.

5,14,23 तारीख (Mulank 5): इन तारीखों में जन्मे जातकों को धन की समस्या से मुक्ति पाने के लिए भगवान गणेश जी को प्रत्येक बुधवार दूर्वा अर्पित करनी चाहिए तथा पांच छोटी हरी इलायची अपने पर्स में सदैव रखनी चाहिए.

6,15,24 तारीख ( Mulank 6): इन तारीखों में जन्मे जातक को धन की समस्या अपने जीवन से समाप्त करने के लिए नहाने के पानी में प्रत्येक शुक्रवार चंदन या गुलाब का इत्र डालकर स्नान करना चाहिए. मां लक्ष्मी के मंदिर में शुक्रवार को गुलाब की धूपबत्ती और झाड़ू का दान करना चाहिए.

Death Signs: मत्स्य पुराण के अनुसार मृत्यु से पहले इंसान को मिलते हैं ये 6 संकेत, आपको दिखें तो हो जाएं सावधान

7,16,25 तारीख(Mulank 7): तुम तारीफों में जन्मे जातकों को प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए तथा कलाई में सदैव गोल्डन और सिल्वर कलर की घड़ी पहनी चाहिए. इससे आपके जीवन में प्रवाह बढ़ जाएगा.

8,17,26 तारीख (Mulank 8): इन तारीखों में जन्मे जातकों को अपने जीवन में धन का प्रवाह बढ़ाने के लिए गली के कुत्तों को खाने को देना चाहिए तथा साथ ही अपने हाथ में काला धागा बांधना चाहिए.

9,18,27 तारीख (Mulank9): इन तरीकों में जन्मे जातकों को प्रत्येक मंगलवार गुड की मीठी रोटी अथवा तंदूर की मीठी रोटी बनाकर कुत्ते और कौवा को खिलाना चाहिए. इन्हें चांदी का एक छोटा सा चौकोर टुकड़ा पर्स में सदैव साथ रखना चाहिए.



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments